Google की ये आसान सी Tricks नहीं जानते होंगे आप

try simple tricks of Google will help you to make your search more easy
Google की ये आसान सी Tricks नहीं जानते होंगे आप
Google की ये आसान सी Tricks नहीं जानते होंगे आप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। Google आज हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है। हम कुछ भी जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले Google से ही पूछते हैं। यहां तक कि हम अपने फ्यूचर में क्या करना चाहते हैं, इस बात की जानकारी तक हम Google बाबा से लेते हैं। लेकिन कई बार Google पर सर्च करने से हमें वो चीज नहीं मिलती जो हम चाहते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी Tricks बताने जा रहे हैं, जिनको आजमाकर आप आसानी से Google पर सर्च कर सकते हैं।

  • जब आप किसी भी महापुरुष या किसी फेमस पर्सनालिटी के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन आपको उस व्यक्ति का नाम नहीं पता हो या फिर आप उसके दो नामों को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आप Google के सर्च बार में दोनों नामों के बीच OR लिखकर सर्च करें।
  • अगर आप किसी चीज को सर्च करना चाहते हैं, लेकिन आपको उसकी पूरी लाइन याद नहीं आ रही है तो आप उसके लिए (*) का उपयोग कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए कि आप कोई गाना सर्च करना चाहते हैं तो आप को जितना याद है उतना लिखें और उसके आगे (*) लगा दें।
  •  अब मान लीजिए आप किसी पार्टिकुलर वेबसाइट में किसी खास शब्द से रिलेटेड कंटेंट ढूंढना चाहते हैं, तो उस शब्द के आगे 'site:' का इस्तेमाल करें। जैसे- nitish site: bhaskarhindi.com
  • अगर आप बहुत पुराने सालों की कोई खबर ढूंढना चाहते हैं, तो Google पर google news archeive search लिखकर सर्च करें। इसके बाद आप 100 साल पुरानी न्यूज भी सर्च कर सकते हैं। यहां बस आप अपनी डेट सिलेक्ट करें और न्यूज सर्च करें।
  • अगर आप खाने को लेकर पिज्जा और बर्गर के बीच कंफ्यूज हैं, तो इससे बचने के लिए आप Google की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बस आप सर्च बार में pizza vs burger लिखकर सर्च करें। इसके बाद Google आपको दोनों के नुकसान-फायदे सब बता देगा। इसी तरह आप और दूसरी चीजों की तुलना करने के लिए भी कर सकते हैं।

Created On :   27 July 2017 8:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story