सगे भाईयों की करंट लगने से मौत, छोटे को बचाने गया था बड़ा भाई

Two brothers died in Satna district due to electrocution
सगे भाईयों की करंट लगने से मौत, छोटे को बचाने गया था बड़ा भाई
सगे भाईयों की करंट लगने से मौत, छोटे को बचाने गया था बड़ा भाई

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत कूची गांव में करंट लगने से सगे भाइयों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया तो जिला अस्पताल में परिजन व रिश्तेदारों का तांता लग गया। उक्त जानकारी देते हुए टीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे देवेन्द्र सिंह पुत्र राममनी सिंह 34 वर्ष ने अपने घर के पास स्थित बोर चालू कर हाथ-पैर धो रहे थे। इस दौरान कटी तार पर पैर पड़ गया जिससे करंट लगा तो फिसलकर गिर पड़े। इस दौरान कुछ दूर पर बच्चों को पढ़ा रहे बड़े भाई अवधेश सिंह 48 वर्ष की नजर पड़ी तो यह सोचकर मदद के लिए छोटा भाई चोट लगने से उठ नहीं पा रहा है पर जैसे ही उन्होंने देवेन्द्र को पकड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। यह देखकर बच्चों ने परिजन को खबर दी जिन्होंने शोर मचाकर मोहल्ले-पड़ोस के लोगों को एकत्र कर लिया और विद्युत कनेक्शन काट कर सप्लाई बंद करते हुए निजी वाहन से आनन-फानन दोनों भाइयों को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तब चौकी पुलिस ने मृतकों के शव मर्चुरी में रखवा दिए ।
 कॉन्ट्रेक्टरों ने विरोधी पर किया था हमला- रामनगर में प्रतिद्धंदिता के चलते पेटी कान्टे्रक्टर व उसके कर्मचारी समेत रास्ते से गुजर रहे जनपद अध्यक्ष पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें तीन नामजद समेत दर्जन भर अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर ने बताया कि गोरहाई निवासी मनीष सिंह उर्फ अजय सिंह 35 वर्ष अपने सहयोगी रवि सिंह व कर्मचारी मनीराम कोल 32 वर्ष के साथ रविवार रात करीब 10 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान जब मनीष व रवि की गाडिय़ा थाने पर पहुंची तो घात लगाकर बैठे दीपू मिश्रा व शिशिक शुक्ला व जैकी गुप्ता समेत दर्जन भर लोगों ने कट्टे, तलवार, डंडे से लैस होकर हमला कर दिया। तब रवि किसी तरह जान बचाकर भाग निकला पर अजय व मनीराम फस गए जिनके साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट शुरु कर दी। विवाद के बीच सतना से लौट रहे रामनगर जनपद अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह गुड्डू की गाड़ी थाने के सामने से गुजरी तो हमलावरो ने उनको भी निशाने पर ले लिया। गाड़ी में तोड़ फोड़ कर गले में तलवार अड़ा दी और नगदी व सोने की चेन ली। विवाद की खबर जैसे जनपद अध्यक्ष व ठेकेदार के परिजन को लगी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जिनको देखकर आरोपी मौके से भाग निकले।

 

Created On :   7 Nov 2017 8:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story