डोनाल्ड ट्रंप को भारत से महिलाआें ने भेजी राखी

two haryana sisters sent rakhi to donald trump
डोनाल्ड ट्रंप को भारत से महिलाआें ने भेजी राखी
डोनाल्ड ट्रंप को भारत से महिलाआें ने भेजी राखी

डिजिटल डेस्क,मेवात। सुलभ इंटरनेशनल एनजीओ के माध्यम से हरियाणा के गांव मरोड़ा की महिलाआें और स्कूली छात्राओं ने बहन का फर्ज पूरा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखियां भेजी हैं। 

भारतीय परंपरा को जान पायेगा अमेरिका

इतना ही नहीं उन्होंने पत्र लिखकर ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी के साथ गांव में आने का न्योता भी दिया है। एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बिदेश्वर पाठक ने बताया कि इस त्यौहार के जरिये गांव की बहनें अमेरिका में भी अपने प्यार का संदेश देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छी पहल है जो न केवल दो देशों के आपसी भाईचारे को मजबूत करेगी, बल्कि भारतीय परंपरा से अमेरिका को रूबरू कराएगी।

3 दिन में तैयार की 150 राखी

गांव की रेखा रानी (15) ने बताया कि उसने ट्रंप भैया के लिए तीन दिन में 150 राखियां तैयार की थी। राखी के साथ मैंने व्हाइट हाउस को एक पत्र भी लिखा है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी के साथ गांव आने का न्योता दिया है।

Created On :   6 Aug 2017 3:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story