उद्धव ने की मुंबई मनपा की तारीफ

Uddhav Thackeray Compliment to Mumbai Municipal Corporation
उद्धव ने की मुंबई मनपा की तारीफ
उद्धव ने की मुंबई मनपा की तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंगलवार को हुई मूसलाधार बरसात के बाद विरोधी पार्टियों के निशाने पर आई मुंबई महानगपालिका (बीएमसी) की शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जमकर तारीफ की। पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ने कहा कि, बीएमसी के बेहतर काम के चलते ही इतनी जल्दी स्थिति सामान्य हो पाई है। उन्होंने कहा कि आलोचना करने वाले नेताओं से उनका कोई लेना देना नहीं है वे जनता के लिए काम करते हैं।

उद्धव ने कहा कि, आरोपों को लेकर मुझे कोई राजनीति नहीं करनी है। उद्धव ने कहा कि, ज्वार के समय मुंबई के ऊपर नौ किलोमीटर बादल थे अगर बादल फट गया होता तो अनर्थ हो जाता। उद्धव ने कहा, मैं राजनीति के निचले स्तर पर नहीं जाना चाहता लेकिन आरोप लगाने वालों ने मुंबई के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि, भारी बरसात के चलते अनेक ठिकानों पर पानी भर गया और लोगों को भारी परेशानी हुई, मैं यह स्वीकार करता हूं। लेकिन इसके बाद महानगर पालिका ने जिस तेजी से काम किया उसके चलते ही स्थिति नियंत्रण में आई। बीएमसी और बेस्ट कर्मचारियों की सजगता के चलते यह संभव हुआ। उन्होंने कहा कि, कई जगहों पर कचरा जमा होने के चलते बीमारी फैलने की आशंका है इसलिए गुरुवार से शिवसेना मुंबई में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगी।

Created On :   31 Aug 2017 5:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story