अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

under19 world cup schedule india australia will play the first match
अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट कांउंसिल (ICC) ने गुरुवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया। इस बार ये टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2018 से होगी। इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 फरवरी 2018 को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले से पहले टीम इंडिया 9 जनवरी को साउथ अफ्रिका और 11 जनवरी को केन्या के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया 13 जनवरी को आमने-सामने होंगे। 

इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप-B में रखा गया है जबकि पाकिस्तान को ग्रुप-D में रखा गया है। इसका मतलब ये कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचती है तो फिर एक बार फिर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

Group-A : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और केन्या। 
Group-B : भारत, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी। 
Group-C : इंग्लैंड, बांग्लादेश, कनाडा और नमीबिया। 
Group-D : पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड। 
 

Created On :   18 Aug 2017 6:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story