मोबाइल दुकान की आड़ में यूरिया की कालाबाजारी !

Urea black market under the garb of mobile shop!
मोबाइल दुकान की आड़ में यूरिया की कालाबाजारी !
मोबाइल दुकान की आड़ में यूरिया की कालाबाजारी !

डिजिटल डेस्क,सतना। यूरिया और खाद की कालाबाजारी किस तरह की जा रही है इसकी बानगी देखने को मिली सतना में। यहां तस्कर मोबाइल दुकान की आड़ में यूरिया और खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि शहर की मोबाइल दुकान की आड़ में यूरिया और खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। शनिवार को बस स्टैंड स्थित दुकान पर छापामार कार्रवाई की। डीडीए आरएस शर्मा से की गई शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई में 91 बोरी यूरिया और 16 बोरी सुपरफास्टेड डीएपी बरामद की गई। अधिकारियों ने मोबाइल दुकान में खाद की बिक्री करते पकड़े जाने के बाद जब दुकान संचालक से लायसेंस मांगा तो वो नहीं दिखा पाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल दुकान में प्राप्त खाद का नमूना भी लिया जाएगा जिसे प्रयोग शाला में परीक्षण के लिए भेजकर यह पता लगाया जाएगा कि जो खाद मोबाइल व्रिकेता किसानों को ऊंचे दाम पर बेच रहा था वो उसके पास कहां से और कैसे आई। साथ ही जो खाद मिली है वो नकली है या असली। डीडीए आरएस शर्मा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दुकान में छापामार कार्रवाई कराते हुए दुकान सीज करवा दी गई है। बिना लायसेंस के खाद बेचना अवैधानिक कृत्य है लिहाजा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।  

Created On :   30 July 2017 5:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story