कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 16,000 रन, सचिन को भी पछाड़ा

Virat Kohli joins 5000-run club in Tests, becomes fastest to 16000 international runs
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 16,000 रन, सचिन को भी पछाड़ा
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 16,000 रन, सचिन को भी पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे किए। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे  तीसरे टेस्ट में 25 रन बनाते ही विराट ने ये कारनामा हासिल किया। इसी के साथ इंडिया के लिए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे बैट्समैन हैं। विराट ने 63वें मैच में ये कारनामा किया है, जबकि उनसे आगे बस सुनील गावस्कर (53 मैच) और वीरेंद्र सहवाग (59 मैच) के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

 

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी लगाई। ये उनके इंटरनेशनल करियर की 52वीं और टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी थी। इसी के साथ इंडियन कैप्टन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16,000 रन भी पूरे कर लिए। इस मैच में विराट ने जैसे ही 39 रन बनाए, उनके 16,000 रन पूरे हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन पूरे करने के मामले में विराट सबसे आगे हैं। उन्होंने केवल 350 इनिंग्स में ये कारनामा हासिल किया है। जबकि इतने ही रन पूरे करने के लिए साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 363 इनिंग्स, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 374 और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 376 इनिंग्स खेलीं थी। कोहली इन सब दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर आगे निकल चुके हैं। 

कोहली ने पूरे किए 5000 रन

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों ही मैचों में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में अपने करियर के 5,000 रन भी पूरे किए। श्रीलंका के फास्ट बॉलर सुरंगा लकमल की बॉल पर कोहली ने चौका जड़कर ये कारनामा किया है। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली 11वें इंडियन बैट्समैन हैं। कोहली ने 63वें मैच की 105वीं इनिंग में ये कारनामा किया है और चौथे नंबर पर हैं। टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक सुनील गावस्कर ने ये कारनामा मात्र 95वें इनिंग में किया था। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 99वें इनिंग और "गॉड ऑफ क्रिकेट" सचिन ने इतने रन 103 इनिंग में पूरे किए थे।  

वनडे में कैसा है कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली इस समय वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर में से एक हैं। विराट कोहली इस वक्त टी-20 और वनडे के नंबर-1 बैट्समैन हैं, हालांकि टेस्ट रैंकिंग में विराट 5वें नंबर पर हैं। विराट अब तक 202 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 55.74 के एवरेज से 9030 रन बनाए हैं, जिसमें 32 सेंचुरी और 45 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। इसके साथ ही टी-20 में भी विराट का बैटिंग एवरेज 50+ का है। कैप्टन कोहली ने अब तक 55 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.86 के एवरेज से 1956 रन बनाए हैं। हालांकि टी-20 में विराट के नाम एक भी सेंचुरी नहीं है, लेकिन कोहली 55 में से 30 मैचों में हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले इंडियन बैट्समैन

  • सचिन तेंदुलकर : 15921 रन
  • राहुल द्रविड़ : 13265 रन
  • सुनील गावस्कर : 10122 रन
  • वीवीएस लक्ष्मण : 8781 रन
  • वीरेंद्र सहवाग : 8503 रन
  • सौरव गांगुली : 7212 रन
  • डी. वेंगसरकर : 6868 रन
  • मो. अजहरूद्दीन : 6215 रन
  • विश्वनाथ : 6080 रन 
  • कपिल देव : 5248 रन
  • विराट कोहली : 5096* रन 

Created On :   2 Dec 2017 10:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story