क्या फिक्स थे मैच ? फ्रेंच ओपन-विंबलडन मैचों की होगी जांच

What were the fixes? French Open-Wimbledon matches to be probed
क्या फिक्स थे मैच ? फ्रेंच ओपन-विंबलडन मैचों की होगी जांच
क्या फिक्स थे मैच ? फ्रेंच ओपन-विंबलडन मैचों की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, लंदन। पिछले दिनों हुए तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के 3 मैच फिक्स बताए जा रहे हैं। दरअसल टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट (TIU) को शक है कि टूर्नामेंट के तीन मैच फिक्स थे और TIU ने इन 3 मैचों की जांच करने की घोषणा की है।

TIU को फ्रेंच ओपन के एक मैच और विंबलडन ओपन के तीन मैचों के फिक्स होने की आशंका है। तीन में से 2 मैच विंबलडन के क्वॉलिफाइंग राउंड जबकि 1 मैच मुख्य ड्रॉ का है। इन मैचों की जांच प्रोफेशनल टेनिस में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए बनी TIU संस्था के जरिए उसके मैच अलर्ट पॉलिसी के तहत की जाएगी।

टीआईयू ने कहा कि अप्रैल से जून, 2017 तक उसे इस प्रकार के 53 मामलों की चेतावनी मिली है। इसमें तीन एटीपी और एक डब्ल्यूटीए टूर का मैच शामिल हैं। इस साल की पहली छमाही में टीआईयू को मैच फिक्सिंग के 83 मामलों की चेतावनी मिली है। इससे पहले, 2016 की पहली छमाही में भी इस प्रकार के 38 मामलों की चेतावनी मिली थी।

Created On :   21 July 2017 8:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story