व्हाट्स एप लेकर आया नया फीचर

whatsapp now allowing sharing of all file formats
व्हाट्स एप लेकर आया नया फीचर
व्हाट्स एप लेकर आया नया फीचर

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ हर फॉर्मेंट की फाइल को शेयर कर पाएंगे। इसे ग्रुप में भी सेंड किया जा सकेगा। अभी तक यूजर्स फाइल शेयर करने के लिए थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना पड़ता है या फिर पहले फाइल को क्लाउड पर अपलोड करना होता है फिर डाउनलोड करने के लिए लिंक शेयर करना पड़ता था।

इस फीचर के आ जाने के बाद वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट, एमपी 3 गाने व एपीके फाइल को भी व्हाट्सएप पर आसानी से भेज सकते हैं। हालांकि यह फीचर्स अभी कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है। जल्द ही यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध हो जाएगा।

व्हाट्सएप फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कब तक जारी किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अभी व्हाट्सएप के iOS वर्जन पर 128 एमबी, एंड्रायड वर्जन पर 100 एमबी और व्हाट्सएप वेब पर 64 एमबी तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं।

Created On :   25 Jun 2017 11:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story