अनिल देशमुख का सवाल-क्या सब्सिडी खत्म करने से आएंगे अच्छे दिन?

Will the good days come from finishing the subsidy,Anil Deshmukhs question
अनिल देशमुख का सवाल-क्या सब्सिडी खत्म करने से आएंगे अच्छे दिन?
अनिल देशमुख का सवाल-क्या सब्सिडी खत्म करने से आएंगे अच्छे दिन?

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  राकांपा नेता व पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी धीरे-धीरे खत्म की जा रही है। क्या इससे अच्छे दिन आएंगे? केरोसिन के कोटे में पहले ही कमी कर दी गई। सरकार की अपील पर लोगों ने सब्सिडी छोड़ी और अब सिलेंडर के दाम धीरे-धीरे बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सिलेंडर की दर वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो राकांपा आंदोलन छेड़ेगी।  

गुमराह करने का आरोप
देशमुख ने कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखा कर भाजपा केंद्र और राज्य की सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आते ही सिलेंडर के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए। इसके अलावा सब्सिडी भी धीरे-धीरे कम की जा रही है। उन्होने उज्ज्वला योजना के नाम पर गरीबों को गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने सब्सिडी छोड़ने का आह्वान करते हुए तर्क दिया था कि इससे उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को रसोई गैस दी जाएगी। इसे मुफ्त गैस कनेक्शन बताया जा  रहा है, लेकिन जब तक गरीब 1600 रुपए जमा नहीं करता, तब तक उसे सब्सिडी नहीं मिलती। घरेलू गैस सिलेंडर पर अभी 7 रुपए बढ़ा दिए गए। इसके अलावा यूपीए के समय केरोसिन पर मिलने वाली सब्सिडी भी लगभग खत्म कर दी गई और अब कई राज्यों को केरोसिन मुक्त करने का निर्णय लेने की खबर है, जो गरीबों के लिए चिंताजनक है। देशमुख ने आरोप लगाया कि एक तरफ उद्योगपतियों के करोड़ों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं, वहीं  दूसरी तरफ गरीब लोगों को मिलनेवाली सब्सिडी खत्म की जा रही है।

Created On :   3 Sep 2017 11:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story