अखिलेश सरकार की कब्रिस्तान योजना पर योगी की नजर

Yogi will investigate the exploits of SP government
अखिलेश सरकार की कब्रिस्तान योजना पर योगी की नजर
अखिलेश सरकार की कब्रिस्तान योजना पर योगी की नजर

टीम डिजिटल,लखनऊ. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने अखि‍लेश सरकार पर निशाना साध दिया है. सरकार अब पिछली सरकार के कार्यकाल में सामने आई कब्रिस्तान चारदीवारी योजना की जांच कराने जा रही है. ये योजना पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने चलाई थी. 5 साल के कार्यकाल में योजना से 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. योगी ने इस योजना की जांच के लिए तीन मेंबर्स की कमेटी बनाई है.

सीएम योगी ने कई तरह से यूपी में नए सिरे से काम और कार्रवाई कर रही है. चाहे वो सड़क पर बैठे मजनूं हों या दफ्तर में बैठे अफसर. इसबार योगी ने सपा पर शिकंजा कसने की तैयरी कर ली है.

घोटाले की आशंका

योगी सरकार ने कब्रिस्तान चारदीवारी योजना में घोटाले की आशंका के चलते जांच के आदेश दिए हैं. 3 मेंबर की अध्यक्षता सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी सूर्य पाल गंगवार करेंगे. जांच समिति में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर योगेंद्र कुमार गुप्ता और हाउसिंग काउंसिल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुनील चौधरी को सदस्य बनाया गया है. इससे पहले योजना में घोटालों को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन अखिलेश सरकार ने कभी इसकी जांच नहीं कराई गई.

Created On :   18 Jun 2017 5:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story