लोकसभा चुनाव 2024: 'महादेव की सौगंध है..हिंदू हो तो बैठ जाओ', सीएम के भाषण के बीच जाने लगे लोग तो रुकने के लिए दिया भगवान का वास्ता, देखें वीडियो

महादेव की सौगंध है..हिंदू हो तो बैठ जाओ, सीएम के भाषण के बीच जाने लगे लोग तो रुकने के लिए दिया भगवान का वास्ता, देखें वीडियो
  • राजस्थान सीएम की चुनावी सभा का वीडियो वायरल
  • बीच में उठने वाले लोगों रुकने के लिए दिया भगवान का वास्ता
  • कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर बीजेपी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सात चरणों में होने वाले इस महामुकाबले का पहला चरण 19 अप्रैल यानी एक दिन बाद है। इस चुनावी महासमर में जीत हासिल करने के लिए सभी दल जमकर तैयारियां कर रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता देश के अलग-अलग स्थानों में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया भी जंग का मैदान बन गई है। जहां एक तरह पार्टियां इस प्लेटफॉर्म का यूज अपने काम और उपलब्धियां गिनाने में कर रही हैं तो वहीं विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। खासकर विरोधी नेताओं के विवादित बयानों को लोगों के बीच प्रचारित करने के लिए तो सोशल मीडिया का जमकर यूज किया जा रहा है।

इसी क्रम में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा की एक चुनावी सभा का है। जिसमें सीएम के संबोधन के दौरान कुछ लोग पांडाल छोड़कर जाने लगते हैं तो उन्हें महादेव की कसम और हिंदू होने का वास्ता देकर रोका जाता है।

धौलपुर की जनसभा का है वीडियो

दरअसल, यह वीडियो राजस्थान के धौलपुर जिले का है। जहां के सैपऊ कस्बे में सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी उम्मीदवार इंदु देवी जाटव के सपोर्ट में चुनाव सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार के दस सालों के काम और उपलब्धियां गिनवाई। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। कुछ लोग तो जेल जा चुके हैं, कुछ बहुत जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा के संबोधन के बीच कुछ लोग उठकर पंडाल से जाने लगे तो उन्हें रोकने के लिए हिंदू होने का वास्ता दिया गया। मंच संभाल रहे नेता ने बाहर जाने वाले लोगों से कहा, 'अगर तुम हिंदू हो और महादेव के भक्त हो तो इस तरह बीच में छोड़कर नहीं जाओ। तुम्हें महादेव की सौगंध है बैठ जाओ।' हालांकि इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा व अन्य नेताओं ने उन्हें ऐसा बोलने से रोकते दिखे। इसके साथ ही सभी के चेहरे पर हंसी भी थी।

वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने साधा निशाना

वायरल हो रहे इस वीडियो को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'भाजपा से जनता का भरोसा उट गया। केवल चार महीने में राजस्थान में पर्ची सरकार का यह हाल है। सभा में 5 आदमी लाने और बैठाने के लिए महादेव की सौगंध और हिंदू होने की कसमें दिलाई जा रही है। इनमें मंत्री आग लगा रहे हैं। लगता है पर्ची सरकार की पर्ची फिर बदलने वाली है।'

Created On :   17 April 2024 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story