लोकसभा चुनाव: इस बार भी नही चूके 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु, 1957 से लगातार कर रहे मतदान, अरेरा कालोनी में डाला वोट

इस बार भी नही चूके 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु, 1957 से लगातार कर रहे मतदान, अरेरा कालोनी में डाला वोट
  • वोट डालने से नहीं चूके 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु
  • 1957 से लगातार कर रहे मतदान
  • अरेरा कालोनी में डाला वोट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने आज लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान किया। वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं। गुरु के अनुसार 1 नवंबर 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी तब वे नागपुर से भोपाल आए थे। वे तब जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी थे और शंकरदयाल शर्मा के पीआरओ भी रहे। बाद में जनसंपर्क की नौकरी छोड़ स्टेट गजेटियर्स और स्टेट आर्काइब्स के 14 साल डायरेक्टर रहे। गुरु ने भोपाल को बनते, बसते और विस्तार होते देखा। वो यहां की हर राजनीतिक-सामाजिक घटना के साक्षी हैं। लंबी सरकारी सेवा के बाद शंभुदयाल गुरु भोपाल में अरेरा कॉलोनी में निवास कर रहे हैं । शंभुदयाल गुरु जाने माने इतिहासकार भी हैं l

Created On :   7 May 2024 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story