VIDEO : 2000 साल पुराने चाइल्ड ममी का 3D स्कैन, निकली 4 साल की इजिप्शियन बच्ची

2,000-year old child mummy, incredible detail using 3D scanning
VIDEO : 2000 साल पुराने चाइल्ड ममी का 3D स्कैन, निकली 4 साल की इजिप्शियन बच्ची
VIDEO : 2000 साल पुराने चाइल्ड ममी का 3D स्कैन, निकली 4 साल की इजिप्शियन बच्ची

डिजिटल डेस्क, कैलिफ़ोर्निया। इजिटप्ट के ममी अभी भी रहस्य बने हुए हैं। इन पर लगातार रिसर्च किए जाते हैं। हाल ही में वैज्ञानिकों ने 2 हजार साल पुराने एक इजिप्शियन बच्चे के ममी का सीटी स्कैन किया। इन्होंने इसका 3डी स्कैन किया। जिसके जरिए उन्होंने उस बच्चे की ममी के शरीर के अंदर झांका और कुछ नए सीक्रेट्स को जाना। 


पेचिश से हुई होगी मौत 

इस चाइल्ड ममी की एक डिजिटल काॅपी भी तैयार की गई है। स्कैन के जरिए पता चला कि ये एक बच्ची की ममी है जिसकी मौत करीब साढ़े 4 से 6 साल की उम्र में हुई होगी। इसकी मौत पेचिश या ऐसी ही किसी बीमारी की वजह से होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे शेरिट नाम दिया गया है।  

The resulting scan was a mummy that is the most exact digital copy of the original to date, both on the outside and inside
 

पहले थी बहुत थोड़ी जानकारी 

रोजीक्रूशन इजिप्शियन म्यूजियम (Rosicrucian Egyptian Museum) की एग्जक्यूटिव डायरेक्टर जूली स्कॉट ने कहा कि हमारे लिए ये एक प्रोजेक्ट था इसकी स्टोरी का जानना एक चैलेंज की तरह। इसे म्यूजियम में डिस्प्ले किया गया था। जब यह 1930 में म्यूजियम लायी गई थी तब इसके बारे में बहुत थोड़ी ही जानकारी थी। हम इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते थे। 2005 में इसके सीटी स्कैन की परमीशन मिली और इसकी स्टोरी को आगे बढ़ाया गया।

 

 

The scans suggest that the girl was between four and a half and six years old when she died from either dysentery or meningitis
 

रईस परिवार से थी ये बच्ची 

इसकी खोपड़ी का अपर पार्ट भी स्कैन किया गया। इसकी मौत के बाद इसकी बाॅडी को रेप किया गया। कानों में इयररिंग्स पहनाए गए साथ ही इसके गले में रोमन नेकलेस भी सजाया गयाा। इससे साबित होता है कि ये एक धनी परिवार से रही होगी। स्कैन के जरिए इसकी कलरफुल इमेज निकाली गई। एना गाल्डिना जिसने चाइल्ड ममी शेरिट का सीटी स्कैन करना इंट्रेस्टिंग था। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद थी कि हम इसके जरिए कई सालों पहले जिंदा इस बच्ची के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे।  

The 3D image was saved as a textured mesh, which contains both colour and geometrical data. The mesh was then placed on the surface of the object calculated from the CT scan

Created On :   3 Nov 2017 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story