Birthday केक काट रही थी तभी लड़की के साथ हुआ ऐसा, सदमे में परिवार, देखें video
डिजिटल डेस्क, भोपाल। असावधानी के कारण एक छोटी सी गलती हमारे लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण ये वीडियो है जो इन दिनों फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सएप पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत जितनी खुशनुमा है उतना ही दुखद इसका अंत है।
था केक काटने का इंतजार पर हुआ... कुछ और !!!
वीडियो में पूरा परिवार इस 6 से 7 साल की बच्ची का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है, इसके लिए पूरा परिवार और दोस्त वहां जमा हैं, सभी खुश हैं और बच्ची के केक काटने का इंतजार कर रहें हैं। लेकिन तभी एक व्यक्ति आगे आकर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए मोमबती बुझाने के पहले ढेर सारा फोम स्प्रे डाल देता है।
बालों में लगी आग
स्प्रे डालने के बाद जैसे ही लड़की मोमबत्ती बुझाने के लिए आगे जाती है वैसे ही उसके बालों में आग लग जाती है, ये मंजर देख कर परिवार वाले सहम जाते हैं और आनन-फानन में वो उसे हाथों से ही बुझाने लगते हैं। वो आग तो बुझ गई लेकिन उस आग ने ऐसा घाव दिया जो हर बरस याद आएगा।
वीडियो को देखकर लोग हैरान
इस वीडियो ने सबको हैरानी, परेशानी में डाल दिया है क्योंकि स्प्रे का इस्तेमाल आज कल हर खुशी के मौके पर किया जाता है ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आकर सबके होश फाख़्ता कर रहा है।
इसी तरह का ये एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक मिनट में पूरा परिवार आंसुओं में डूब गया।
Created On :   27 Sept 2017 10:51 AM IST