ये हैं दुनिया के कुछ अजीबों-गरीब रेस्त्रां, कहीं जेल तो, कहीं अंधेरे में सर्व किया जाता है खाना
डिजिटल डेस्क। दुनिया में अजुबों की कमी नहीं है, लोग अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कुछ बिजनेस बढ़ाने के लिए तो कोई नाम के लिए, फैमस होने के लिए कुछ ऐसे काम करते हैं कि कोई भी सुनकर चौक जाएंगे। आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही देशों के रेस्त्रां के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां विचित्र चीजें ही देखने को मिलती हैं।
शेनयांग में स्थित इस रेस्त्रां को एक ट्रेन कोच का आकार दिया गया है।
हर्बिन के इस रेस्त्रां में खाना सर्व करने का काम रोबोट करते हैं। रेस्त्रां में आने वाले लोगों में ज्यादातर बच्चों की संख्या होती है।
एरीजोना में एक रेस्त्रां को हॉस्पिटल का लुक दिया गया है। यहां मिलने वाले बर्गर्स का नाम बाइपास बर्गर के नाम से जाना जाता है।
वेस्ट हॉलीवुड में ओपाक्यू कैफे में अंधेरा करके रेस्त्रां में खाना सर्व किया जाता है और यहां नेत्रहीन वेटर्स खाना परोसते हैं।
चीन में एक रेस्त्रां ऐसा भी है, जिसकी थीम और लुक जेल जैसी है। यहां सलाखों के बीच बैठाकर टेबल पर सबको खाना दिया जाता है।
मोस्को में एक रेस्त्रां ऐसा भी है जहां काम करने वाले वेट्रेस और बार टेंडर जुड़वा हैं। जुड़वा वेटर्स को देखने के चक्कर में इस रेस्त्रां में आने वाले गेस्ट की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होती है।
तेपई के रेस्त्रां में महमानों को नर्स की पोशाक पहनकर महिला वेट्रेस खाना सर्व करती हैं।
Created On :   14 Feb 2019 5:31 PM IST