OMG! इस शख्स की खुली किस्मत! अचानक अकाउंट में 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये आए

OMG!  This persons fate! 9 crore 99 lakh 99 thousand 999 rupees came to the account suddenly
OMG! इस शख्स की खुली किस्मत! अचानक अकाउंट में 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये आए
OMG! इस शख्स की खुली किस्मत! अचानक अकाउंट में 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये आए


डिजिटल डेस्क।  अक्सर ऐसा होता है कि कई बार आपके खाते में अचानक कुछ रुपये आ जाते है, हालांकि कुछ ही मिनटों या घंटों के दौरान वापस से ये पैसा कट भी जाता है। ऐसा कभी-कभी बैंक खाता नंबर गलत होने की वजह से होता है। लेकिन छोटा-मोटी रकम गलती से आना तो ठीक है, लेकिन अगर आपके अकाउंट में 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये आ जाये तो आप तो डर ही जाएंगे। लेकिन चौकाने वाला एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यह घटना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी एरिया में एक सामान्य दुकानदार के साथ घटी है। दुकानदार के खाते में अचानक अकाउंट में 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये आ गये, हालांकि दुकानदार का खाता सीज हो गया है। दुकानदार ने इस घटना की जानकारी पहले तो कुछ मीडिया के लोगों को दी, फिर थाने में भी इस घटना की एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब ये मामला जांच का विषय बना हुआ है। 

 

 

क्या है पूरा मामला 

छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद जहांगीरपुरी में रहते हैं। विनोद का जहांगीर पुरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता है और इनके बैंक खाते में मात्र 10 से बारह हजार रुपये ही होते थेए लेकिन अचानक इनके खाते में बैंक खाते में 9,99,99,999,00 रुपए आ गए। इतनी बड़ी रकम का मैसेज आया तो विनोद चौक गया। संडे की छुट्टी थी इसलिए बैंक में न जाकर सीधे एटीएम गया। एटीएम से अपने खाते की मिनी स्टेटमेंट निकाला। मिनी स्टेटमेंट में इनके खाते में 9,99,99,999,00 रुपए आने का मैसेज सच निकला। 

 

Image result for atm
 

 

खाता सीज 

विनोद ने अपने खाते को फिर रीचेक करना चाहा कि क्या कुछ इससे निकलता भी है या नहीं जब इन्होंने अपने खाते से कुछ पैसे निकालने चाहे तो इनके खाते से पैसे नहीं निकले। खाता सीज मिला तो विनोद काफी डरा गया। पहले विनोद ने मीडिया में आकर अपनी समस्या बताई है। विनोद के मुताबिक वह एक गरीब आदमी हूं जो अपनी दो वक्त की रोटी का ही जुगाड़ मुश्किल से कर पाता हूं और मेरे खाते में अचानक इतने रुपए आए तो कहां से आएए इस बात की जांच होनी चाहिए और जिसने मेरे खाते में इतने रुपए एक साथ भेजें और भेजने वाले के पास भी ये रुपए कहां से आये यह भी जांच होनी चाहिए। 

 

Image result for मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद जहांगीरपुरी

 

क्लेरिकल मिस्टेक या सॉफ्टवेयर समस्या

अब ये जांच का विषय है कि यह कोई क्लेरिकल मिस्टेक है या किसी सॉफ्टवेयर की गलती की वजह से ऐसा हो गया उनके खाते में असलियत में इतने रूपये आए हैं। यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन इतना जरूर है कि जब किसी के पास इतने करोड़ एक साथ आ जाए तो वह भी विनोद  के लिए समस्या है क्योंकि उसको उसका जवाब देना पड़ेगा। आखिरकार इसकी क्या वजह है यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Created On :   24 March 2018 3:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story