इस सुल्तान के महल में है घोड़ों के लिए स्विमिंग पूल, AC लगा अस्तबल
डिजिटल डेस्क, बंदर सेरी बेगावान। जितना ज्यादा पैसा उतने बड़े शौक। ऐसा ही कुछ है ब्रुनेई के सुल्तान के साथ। इनकी गिनती दुनिया के सर्वाधिक रईसों में तो होती ही है साथ ही ये अपने अजीबोगरीब शौक की वजह से ज्यादा फेमस हैं। बताया जाता है कि सिर्फ अपने बाल कटवाने के लिए ये 13 लाख रुपए तक खर्च कर देते हैं।
40 बिलियन इंकम
हसनल बोलकिया सुल्तान होने के साथ ही एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। इनका हर काम सुल्तानों की तरह ही होता है। रईसी ठाठ-बाट व शौक आप देखकर दंग रह जाएंगे। वे अपने खुद को प्लेन में सफर करते हैं जो कि पूरी तरह साॅलिड गोल्ड से बना है और इसका इंटीरियर क्रिस्टल से किया गया है। इसके अलावा इनके पास 340 एयरबस, 6 छोटे प्लेन व दो हेलिकाॅप्टर हैं। इनकी खुद की कमाई 40 बिलियन अर्थात 218, 200 करोड़ है।
सुल्तान का महल
उनके महल का नाम नुरुल पैलेस है, जो कि 20 लाख स्केव्यर फीट में बना है। बताया जाता है कि इस महल को बनाने में 2387 करोड़ रुपए लगे थे।
257 बाथरूम
यह महल 1984 में बना था जिसमें 1788 कमरे हैं और सिर्फ बाथरूम की संख्या 257 हैं। इस महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से जड़ा है। साथ ही इसमें 110 कार एक साथ खड़ी करने के लिए गैरेज, पोलो में इस्तेमाल होने वाले 200 घोड़ों के लिए एयरकंडीशंड अस्तबल और 5 स्विमिंग पूल भी हैं।
लाखों में शुरू होता है हर काम
कहते हैं सुल्तान को अपने ठाठ-बाट दिखाने का बहुत शौक है। जिसकी वजह से बेहद खर्चा करते हैं। उनका छोटे से छोटा काम लाखों में शुरू होता है। फिर चाहे वह शाॅपिंग हो या शेविंग कराना।
Created On :   27 Sept 2017 12:24 PM IST