इंटरनेट पर वायरल हुआ थाईलैंड का ‘बॉडी बिल्डर’ बौद्ध भिक्षु, यहां देखें Photos

इंटरनेट पर वायरल हुआ थाईलैंड का ‘बॉडी बिल्डर’ बौद्ध भिक्षु, यहां देखें Photos
इंटरनेट पर वायरल हुआ थाईलैंड का ‘बॉडी बिल्डर’ बौद्ध भिक्षु, यहां देखें Photos
इंटरनेट पर वायरल हुआ थाईलैंड का ‘बॉडी बिल्डर’ बौद्ध भिक्षु, यहां देखें Photos

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बौद्ध भिक्षु अपनी जिंदगी के ऐशो-ओ-आराम त्याग चुका एक ऐसा व्यक्ति जो पूरी तरह खुद को भगवान को सर्मपित कर चुका हो। बौद्ध भिक्षु का नाम सुनते ही एक ऐसी ही छवि दिमाग मे आ जाती है, जो कि सरल स्वभाव का व्यक्ति हो और भगवा या गहरे लाल रंग के वस्त्र पहना हो। लेकिन इस अगर हम कहें कि कोई भिक्षु ऐसा है जो बॉडी बिल्डिंग में बड़े-बड़े कलाकारों को पीछे छोड़ सकता है तो आप क्या कहेंगें।

वायरल हुई भिक्षु की ‘सेल्फी’

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही भिक्षु की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि दिखने में किसी हीरो से कम नहीं है। इस भिक्षु के शानदार मसल्स भी हैं और "वेल मैन्टेन्ड बॉडी" भी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में बताया जा रहा है कि ये भिक्षु थाईलैंड का है।


हर बार की तरह इस बार भी वायरल तस्वीरों पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देना भी शुरु कर दिया है जंहा कुछ लोगों ने इस भिक्षु की बॉडी की तारीफ की तो कुछ उसकी आलोचना करते नजर आए। किसी का कहना है कि हो सकता है ये भिक्षु बनने के पहले बॉडी बिल्डिंग का शौक रखता हो। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहें हैं कि ये एक बिज़नेसमैन है जिसने कुछ ही समय के लिए ये लिबास धारण किया है। और बाद में फिर अपने काम में लग गया ।
 

अब चाहे जो हो लेकिन ये भिक्षु अपनी इस अलग अंदाज के चलते खूब वायरल हो रहा है।

 

 

Created On :   27 Sept 2017 3:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story