मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'सीएम केजरीवाल' बेच रहे हैं चाट! फूड ब्लॉगर का वीडियो देख हैरान हुए लोग, देखते ही देखते हुए 12 लाख हिट्स

अजब-गजब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'सीएम केजरीवाल' बेच रहे हैं चाट! फूड ब्लॉगर का वीडियो देख हैरान हुए लोग, देखते ही देखते हुए 12 लाख हिट्स

Dablu Kumar
Update: 2023-02-03 13:34 GMT
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'सीएम केजरीवाल' बेच रहे हैं चाट! फूड ब्लॉगर का वीडियो देख हैरान हुए लोग, देखते ही देखते हुए 12 लाख हिट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में सेलिब्रिटी का हमशक्ल दिखना आम बात हो गई है। इसमें दुनिया के सितारों हो या फिर राजनेता, सभी के हमशक्ल आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है। ठीक ऐसा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला है। जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल को 'चाट' बेचते हुए पाया गया। वीडियो को पहली नजर में देखने से ऐसा लगा कि शायद यह अरविंद केजरीवाल हैं, क्योंकि वीडियो में दिख रहा शख्स केजरीवाल की तरह ही टोपी पहने और चश्मा लगाए नजर आ रहा है। शख्स की मूंछे भी केजरीवाल के जैसी ही दिखाई दे रही है। लेकिन असल मे यह सीएम केजरीवाल नहीं उनका हमशक्ल है। उनका यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

यह वीडियो फूड ब्लॉगर फूडी विशाल ने बनाया है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया। विशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में चाट बेच रहे हैं।’ वीडियो में स्ट्रीट वेंडर सीएम केजरीवाल की ज़ेरॉक्स कॉपी की तरह नजर आ रहे हैं। जिनकी मूंछे, आंखें, चेहरा और उनका ड्रेसिंग स्टाइल हूबहू सीएम केजरीवाल की तरह दिखाई दे रहा है। यही नहीं शख्स का हावभाव भी सीएम केजरीवाल की तरह ही दिखाई दे रहा है। 

दिल्ली की तरह सब कुछ फ्री नहीं

वीडियो में केजरीवाल के हमशक्ल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘दिल्ली में केजरीवाल सब फ्री में देते हैं, लेकिन ग्वालियर के केजरीवाल क्वालिटी पर विश्वास रखते हैं। साथ ही वे कहते है कि मेरे सभी सामान सबसे सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं। इस वीडियो को 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग स्ट्रीट वेंडर की इस अनोखी समानता को देखकर हैरान हो रहे है। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने बहुत कम जगह में बहुत अधिक स्वच्छता बनाए रखी है। देखने में बहुत सस्ती और स्वादिष्ट वास्तव में सराहना करने योग्य है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चलो कोई तो फ्री छोड़ के क्वालिटी पर विश्वास करता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है और आशा है कि उसका प्रोफेशन फ्रैंचाइज़ में बदल जाएगा और लागत वही रहेगी, ये इन चीजों की सबसे कम लागत है जो मैंने अब तक देखी है और वे वास्तव में अच्छी दिख रही हैं। आशा है कि वह जो कर रहे है वह उससे बदलाव आएगा।’


 

Tags:    

Similar News