कोरोना की नकली दवा बांट रहे पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना की नकली दवा बांट रहे पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-06 12:08 GMT
कोरोना की नकली दवा बांट रहे पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राशन दुकानदार सहित अन्य कुछ लोगों द्वारा ग्रामवासियों को  कोरोना से बचने के लिए होमियोपैथी दवाई का वितरण करने के मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना बोरगांव धर्माले में घटी।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतदाताओं में अपनी छाप छोड़ने  के लिए यह प्रयोग किए जाने की चर्चा है।   जिन लोगों पर मामले दर्ज किए गए उनके नाम विजय धर्माले, बालु धर्माले, महेंद्र धर्माले, चेतन वानखडे और विजय मरोडकर है।

बताया जाता है कि कोरोना जैसी महामारी को मात करने होमियोपैथी दवाई का उपरोक्त पांच लोगों ने वितरण किया। कोरोना पर कोई भी टीका अथवा दवाई उपलब्ध न रहने के बावजूद इस तरह की दवाई का वितरण कर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया। जिन लोगों ने दवाई का वितरण किया उनमें कोई भी डाक्टर नहीं है। जिन पांच लोगों पर मामले दर्ज किए गए उनमें से दो राशन दुकानदार हैं। अमरावती के एक होमियोपैथीक डाक्टर ने यह दवाई बनाकर  देने की जानकारी आरोपियों ने पुलिस को दी है। कोरोना के कारण ग्राम पंचायत चुनाव
भले ही तीन माह के लिए स्थगित कर दिए गए हों फिर भी कुछ पैनल प्रमुख वउम्मीदवार गलत मार्ग का इस्तेमाल कर प्रचार कर रहे हैं। संचारबंदी रहने के बावजूद पांच से अधिक लोगों का जमाव किया गया और कानून का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा188  व 134  महाराष्ट्र पुलिस कानून सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस  निरीक्षक दिलीप चव्हाण आगे कर रहे हैं।  पुलिस ने  मामला दर्ज किया है।

पांचों को जमानत पर छोड़ा गया
दवाई वितरण मामले की अभी तक जांच शुरु नहीं हुई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सूत्रधार पर भी मामला दर्ज होना आवश्यक है। जिलाधीश को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया है। दवाई के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। आशीष धर्माले, पूर्व सभापति पंचायत समिति अमरावती

Tags:    

Similar News