आगामी एमपीवी: 2024 Kia Carnival टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानिए कब होगी लॉन्च

  • 2024 Kia Carnival की स्पाई इमेज सामने आई हैं
  • भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है
  • 2024 Kia Carnival का फ्रेश लुक साफ नजर आ रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 11:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) कार्निवल (Carnival) का नया मॉडल जल्द लॉन्च कर सकती है। दरअसल, हाल ही में 2024 Kia Carnival को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। खास बात यह कि, आगामी एमपीवी बिना कवर के नजर आई है। स्पाई इमेज में इसे साफ देखा जा सकता है। जिसके बाद इससे जुड़ी कई सारे जानकारी सामने आ गई हैं।

आपको बता दें कि, 2024 Kia Carnival पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। सख्त एमीशन नॉर्म्स के चलते इसे इंडियन मार्केट में बंद कर दिया गया था। फिलहाल, आइए जानते हैं इस आगामी एमपीवी के बारे में...

2024 Kia Carnival में क्या हुए बदलाव

टेस्टिंग के दौरान देखे जाने के बाद सामने आई स्पाई इमेज में नई 2024 Kia Carnival का फ्रेश लुक साफ नजर आ रहा है। इसका फ्रंट लुक एक दम नया है, जो कुछ हद तक EV9 की तरह दिखाई देता है। इसमें स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप और एल-आकार के डीआरएल दिए गए हैं। इसमें नया डिजाइन किया गया ग्रिल भी देखा जा सकता है। वहीं रियर में सेल्टोस की तरह ही किआ कनेक्टेड LED टेललाइट्स और नया डिजाइन किया गया बंपर है।

कैसे होंगे फीचर्स?

यहां बता दें कि, स्पाई शॉट्स में 2024 Kia Carnival का इंटीरियर शामिल नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि, इसमें ग्लोबल मार्केट में मिलने वाला केबिन दिया जा सकता है। जिसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

इंजन और पावर

2024 Kia Carnival में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 200 बीएचपी की पावर और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है।

कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?

2024 Kia Carnival एमपीवी को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है। हालांकि, इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Tags:    

Similar News