इलेक्ट्रिक एसयूवी: Kia EV3 का ग्लोबल डेब्यू, सिंगल चार्ज में मिलेगी 600 किमी की रेंज

  • दो ट्रिम्स- स्टैंडर्ड और जीटी-लाइन में पेश किया है
  • ईवी को नौ कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा
  • 31 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-24 07:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ कॉरपोरेशन (Kia Corporation) ने आखिरकार अपनी बहुचर्चित कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं ईवी3 (EV3) की, जिसे बोल्ड डिजाइन, नई टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह ए​क पांच सीटर एसयूवी है, जिसमें दो ट्रिम्स- स्टैंडर्ड और जीटी-लाइन में नौ कलर ऑप्शन मिलेंगे।

कंपनी का कहना है कि, नई ईवी एसयूवी को इस साल जुलाई (2024) में सबसे पहले साउथ कोरियन बाजार में पेश किया जाएगा। इसके बाद साल की दूसरी छमाही में यह यूरोप में लॉन्च की जाएगी। कितनी खास है ये एसयूवी, आइए जानते हैं...

डाइमेंशन और डिजाइन

डाइमेंशन की बात करें तो EV3 की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी, ऊंचाई 1,560 मिमी और व्हीलबेस 2,680 मिमी है। वहीं ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV3 डिजाइन के मामले में काफी हद तक EV9 की तरह नजर आती है। इसमें एल-आकार के LED- DRL, क्यूबिकल-आकार के LED हेडलैम्प और निचले बम्पर में चौड़े एयर इनलेट के साथ सिग्नेचर डिजाइन दी गई है। साथ ही ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट पिलर, फ्लश-फिटिंग फ्रंट डोर हैंडल और C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल दिए हैं। जबकि, इसके रियर में एल-आकार के LED टेललैंप, ब्लैक क्लैडिंग के साथ बड़ा बम्पर, रूफ स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना दिया गया है।

मिलेंगे शानदार फीचर्स?

नई ईवी में 30 इंच की वाइडस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 12.3 इंच का क्लस्टर, 5 इंच का एयर कंडीशनिंग डिस्प्ले और 12.3 इंच की एवीएन डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM और एक ADAS सुइट शामिल है।

बैटरी और रेंज

किआ ने इसमें चौथी जनरेशन की बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और यह इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है। EV3 स्टैंडर्ड मॉडल 58.3kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है, जबकि EV3 लॉन्ग रेंज मॉडल में 81.4kWh बैटरी मिलती है। इस बैटरी को सिर्फ 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। नई ईवी सिंगल चार्ज में 600 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 150kW की पावर और 283Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह 7.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 170 किमी प्रति घंटा है।

Tags:    

Similar News