जबरदस्त बुकिंग!: Mahindra XUV 3XO पर फिदा हुए ग्राहक, सिर्फ 10 मिनट में 27 हजार और 60 मिनट में 50 हजार यूनिट बुकिंग मिली
- आधिकारिक तौर पर बुकिंग 15 मई को ओपन की
- कंपनी ने 10 मिनट में 27,000 यूनिट बुकिंग की
- 10,000 से अधिक इकाइयों का प्रोडक्शन किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) ने अपनी नई एक्सयूवी 3एक्सओ XUV 3XO (XUV 3XO) के लिए कीमतों की घोषणा अप्रैल महीने में की। वहीं ऑटोमेकर ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की आधिकारिक तौर पर बुकिंग 15 मई को ओपन की, जिसे ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। महिंद्रा का यह दावा है कि उसने बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में 27,000 यूनिट बुकिंग की। वहीं 60 मिनट में बुकिंग का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया।
कंपनी का कहना है कि, XUV 3XO की डिलीवरी 26 मई, 2024 को शुरू होगी। महिंद्रा का दावा है कि उसने अब तक XUV 3XO की 10,000 से अधिक इकाइयों का प्रोडक्शन किया है। कंपनी का यह भी कहना है कि वह समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स, इंजन विकल्प और कीमत......
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से XUV 3XO में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रियरव्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है। इसके अलावा यह एसयूवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस) जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो मोनस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप अस्स्टि के फुल सूट के साथ आती है।
इंजन और पावर
XUV 3XO में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 112 PS पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) 130 PS पावर और 230 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
जबकि, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 PS पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
वेरिएंट और कीमत
महिंद्रा XUV 3XO कॉम्पैक्ट एक्सयूवी MX1, MX2, MX3, MX2 Pro, MX3 Pro, AX5, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए, एक्स शोरूम है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट AX7L पर 13.99 लाख रुपए तक जाती है।