ह्यूंदै अल्काजार का सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपए

एसयूवी ह्यूंदै अल्काजार का सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपए

Manmohan Prajapati
Update: 2022-07-09 07:06 GMT
ह्यूंदै अल्काजार का सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी अलकाजार (Alcazar) का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे सस्ता वैरिएंट है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए रखी गई है। आपको बता दें कि, दक्षिण कोरिया वाहन निर्माता कंपनी ने Hyundai Alcazar को बीते साल जून में लॉन्च किया था।

Hyundai Alcazar को 16.30 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए रखी गई थी। वहीं नया वैरिएंट आने के बाद यह पहले से भी सस्ती हो गई है। 

इंटीरियर और फीचर्स
आपको बता दें कि, Alcazar सात-सीटर और छह-सीटर विकल्प के रूप में आती है। 6-सीटर वैरिएंट के बीच वाली पंक्ति में दो कैप्टन सीटें दी गई हैं। कैप्टन सीटों के बीच में एक सेंट्रल कंसोल दिया गया है जिसमें आर्म रेस्ट, मोबाइल फोन चार्जर और कप होल्डर दिए गए हैं। वहीं 7-सीटर वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में एक सेंट्रल आर्मरेस्ट के साथ फोल्ड होने वाली सीट मिलती है।

फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 64 कलर्स, पडल लैंप, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा आदि के साथ बेहतर साउंड के लिए बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड- कम्फर्ट, ईको व स्पोर्ट के अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल मोड- स्नो, सैंड व मड दिया गया है।

इंजन और पावर
इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 2.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 159 bhp की अधिकतम पॉवर व 191 nm का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 bhp का पॉवर व 250 nm का टार्क प्रदान करता है। इसमें भी 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Tags:    

Similar News