बैंडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में हारा भारत, मलेशिया ने 4-1 से मात दी

बैंडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में हारा भारत, मलेशिया ने 4-1 से मात दी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-14 05:25 GMT
बैंडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में हारा भारत, मलेशिया ने 4-1 से मात दी
हाईलाइट
  • भारत एशिया टीम चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा
  • भारत की 2 मैचों में यह पहली हार है
  • उसने पहले मुकाबले में कजाकिस्तान को 4-1 से हराया

डिजिटल डेस्क, मनीला। भारत को जारी बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ गुरुवार को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की 2 मैचों में यह पहली हार है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में कजाकिस्तान को 4-1 से हराया था। भारतीय टीम 1 अंक के साथ तीन टीमों की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, मलेशिया की यह लगातार दूसरी जीत है और वह 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। कजाकिस्तान 2 मैचों में 2 हार के साथ तीसरे नंबर पर है।

बी. साई प्रणीत मेंस सिंगल्स में हारे
भारत को दूसरे मुकाबले के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। बी. साई प्रणीत मेंस सिंगल्स में मलेशिया के ली जि जिया से 38 मिनट में 18-21, 15-21 से मैच गंवा बैठे। इसके बाद मेंस डबल्स मुकाबले में एमआर अर्जुन और चिराग शेट्टी की जोड़ी को आरोन चिया शो वू जिक की जोड़ी से 31 मिनट में 18-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिर्फ श्रीकांत को मिली जीत
तीसरा मुकाबला किदांबी श्रीकांत और चिएम जुने वेई के बीच खेला गया, जिसमें श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेम में वापसी करते हुए 14-21 21-16 21-19 से मैच जीता। चौथा मैच मेंस डबल्स का था। इसमें ध्रुव कपिला और लक्ष्य सेन की जोड़ी को ओंग येव सिन और तिओ ये यी की जोड़ी से 27 मिनट में 14-21, 14-21 से हार मिली। भारतीय टीम पांचवां और आखिरी मुकाबला भी हार गया। भारत के एचएस प्रणॉय को मलेशिया के लीओंग जुन हाओ ने 34 मिनट में 10-21 15-21 से पराजित किया।

Tags:    

Similar News