80 साल पहले लता मंगेश्कर ने गाया था पहला गाना, रेडियो पर आवाज सुन रोने पड़े थे पिता  

80 साल पहले लता मंगेश्कर ने गाया था पहला गाना, रेडियो पर आवाज सुन रोने पड़े थे पिता  

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-16 09:28 GMT
80 साल पहले लता मंगेश्कर ने गाया था पहला गाना, रेडियो पर आवाज सुन रोने पड़े थे पिता  

डिजिटल डेस्क,मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "आज से 80 साल पहले 16 दिसंबर 1941 को मैंने रेडियो पर पहली बार गाना गाया था। मैंने 2 नाट्यगीत गाए थे। जब मेरे पिताजी ने वो सुने तब वो बहुत खुश हुए, उन्होनें मेरी मां से कहां कि लता को आज रेडियों पे सुनके मुझे बहुत खुशी हुई, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं।" 

बता दें कि "भारत रत्न" लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं। लता ऐसा मानती है कि वो आज जो भी है वो अपने पिता की वजह से हैं, क्योंकि उनके पिता ने ही संगीत सिखाया था। हालांकि लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर को लंबे समय तक ये बात मालूम ही नहीं थी कि उनकी बेटी गा भी सकती है। लता को उनके सामने गाने में डर लगता था।
 

लता रसोई में मां के काम में हाथ बंटाने आती और वहां मौजूद महिलाओं को कुछ गाकर सुनाया करती थीं लेकिन मां डांटकर भगा दिया करती और कहती कि लता के कारण उन महिलाओं का वक्त खराब होने के साथ उनका ध्यान भी काम से बंट जाता है। साल 1974 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली लता पहली भारतीय हैं।

Tags:    

Similar News