Petrol-Diesel Price Update: असम- अहमदाबाद में सस्ता हुआ ईंधन, तमिलनाडु में हुआ महंगा, ​जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

  • असम के बक्सा में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम हुईं
  • अहमदाबाद में पेट्रोल- डीजल की कीमत 6-6 पैसे घटी
  • तमिलनाडू के कल्लाकुरिची में पेट्रोल 96 पैसे महंगा हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 04:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, आज (25 मई 2024, शनिवार) ईंधन के रेट में कोई बदलाव कंपनियों की ओर से नहीं किया गया है। हालांकि, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। कहीं ईंधन के रेट में मामूली तेजी आई है तो कहीं ईंधन सस्ता हो गया है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर से कम बनी हुई है। वहीं, मप्र, राजस्थान और बिहार के इलाकों में ये 100 रुपए के पार हैं। आइए जानते हैं आज के अपडेट रेट...

यहां ईंधन के रेट में हुआ मामूली बदलाव

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज असम के बक्सा में पेट्रोल 21 पैसे कम होकर 96.38 रुपए और डीजल 20 पैसा घटकर 88.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल और डीजल 6-6 पैसा कम होकर क्रमश: 94.44 रुपए और 90.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार झारखंड के धनबाद में पेट्रोल 7-7 पैसे घटकर क्रमश: 97.77 रुपए और 92.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में पेट्रोल 96 पैसे बढ़कर 103.05 रुपए और डीजल 90 पैसे महंगा होकर 94.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपए और डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं बिहार के अरवल में भी पेट्रोल 105.75 रुपए और डीजल 92.58 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। इसी तरह राजस्थानी के गंगानगर में पेट्रोल 106.26 रुपए और डीजल 91.60 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी प्रकार उप्र की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.64 रुपए और डीजल 87.75 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है।

Tags:    

Similar News