हमला: एकतरफा प्रेम में नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला

लड़की की हालत गंभीर

Anita Peddulwar
Update: 2023-12-08 12:00 GMT

डिजिटल डेस्क,मोर्शी अमरावती।  एक तरफा प्रेम प्रकरण के चलते 14 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना तहसील के तरोडा डोमक गांव में घटित हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल नाबालिग को इलाज के लिए पहले अमरावती के जिला अस्पताल और वहां से उसे नागपुर रेफर किया गया। हमले में घायल नाबालिग की हालत चिंताजनक बताई गई है। पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना से गांववासियों में भारी रोष देखा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन अवधुतराव शंकरपाडे (19) है। मोर्शी तहसील के तरोडा डोमक स्थित आर.आर.लाहोटी विद्यालय के पास पवन शंकरपाडे का निवास है। वह एक  नाबालिग का पीछा करता था। इसके पूर्व भी पवन शंकरपाडे ने इस नाबालिग छेड़खानी का प्रयास किया था। तब लड़की की मां ने शिरखेड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उस समय इस मामले को गंभीरता से नही लिया।

बताया जाता है कि बुधवार 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर गांव से एक रैली निकाली गई थी। इस कार्यक्रम में सभी गांववासी व्यस्त थे। रैली में नाबालिग भी शामिल हुई थी। इधर मौका देखकर अचानक पवन ने नाबालिग का हाथ पकड़कर भीड़ से बाहर खींचा और किसी के कुछ समझ में आने से पहले ही उस पर चाकू से वार करना शुरू किया। नाबालिग के सीने, पैर, जांघ पर, चाकू से तीन वार किए और भाग निकला। रास्ते से भागते समय उसका मोबाइल गिर गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। रैली में शामिल हुए लोगों ने नाबालिग को चांदुर बाजार के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया। वहां से उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन नाबालिग की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे तत्काल नागपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया। गुरुवार को इस नाबालिग का नागपुर में ऑपरेशन किया गया। समाचार लिखे जाने तक नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई थी। 

Tags:    

Similar News