निर्देश: मराठी भाषा विद्यापीठ के लिए भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लाएं

पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील ने दिए निर्देश

Anita Peddulwar
Update: 2023-12-08 12:04 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले के रिद्धपुर में बनाए जाने वाले मराठी भाषा विद्यापीठ के लिए भूमिअधिग्रहण की कारवाई में तेजी लाने के निर्देश उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील ने दिए। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटील की अध्यक्षता में नागपुर के वसंतराव शासकीय कला व समाज विज्ञान संस्था में समीक्षा बैठक ली गई। उस समय वे बोल रहे थे। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, अमरावती के जिलाधीश सौरभ कटियार, संभागीय उपायुक्त गजंेद्र बावने, रिद्धपुर के महंत कारंजेकर बाबा, महंत वाईनदेशकर, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अजीत बावीसकर, सहसचिव प्रताप कुंबाल, संचालक शैलेंद्र देवलानकर, सहसंचालक प्रकाश बच्छाव, डॉ. उमेश काकडे, संतोष चव्हाण, प्रशासन अधिकारी डॉ. प्रभु दवणे आदि  उपस्थित थे।

मराठी भाषा विद्यापीठ शुरू करने की मांग अनेक वर्षों से थी। उसका महत्व ध्यान में लेकर सरकार ने समिति गठित की थी। उस समिति ने रिपोर्ट पेश की है। मराठी भाषा विद्यापीठ में विविध ज्ञान शाखा, शिक्षाक्रम व पाठयक्रम अमल में लाते समय विद्यार्थी रोजगारोक्षम कैसे होंगे, इसका भी विचार किया गया। इसके चलते विद्यापीठ की जगह उपलब्धता के बारे में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटील ने संबंधितों के साथ चर्चा की। इस समय जमीन अधिग्रहण के संबंध में कटियार ने विकल्प सुझाए और उनमें से ई-क्लास जगह तथा वनविभाग की जगह अनुकूल न होने के संबंध में कहा। इससे मराठी भाषा विद्यापीठ के लिए जगह अधिग्रहण करने के संबंध में नियम व शर्तों की जांच कर उपविभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने निर्देश पाटील ने दिए। उपलब्ध जगह जिस विभाग की है, उस विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने की प्रक्रिया करने तथा जगह अधिग्रहण बाबत किसानो को अवगत कराने के साथ ही भुमि अधिग्रहण की कारवाई में तेजी लाने के निर्देश भी पाटील ने दिए। जगह अधिग्रहण जून 2024 से विद्यापीठ शुरू किया जाएगा। यह जानकारी भी पाटील ने इस समय दी।

Tags:    

Similar News