अमरावती: तैयारियां मुकम्मल - 108 टेबल पर होगी मतगणना, पोस्टल वोटिंग की सबसे पहले गिनती

  • लोकशाही भवन में इन कैमरा 81 अधिकारी-कर्मी करेंगे गिनती
  • वीवीपैट की भी की जाएगी गणना
  • सबसे पहले विधानसभावार पोस्टल वोटिंग की होगी गिनती

Tejinder Singh
Update: 2024-05-02 12:35 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया गया। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनें विद्यापीठ रोड पर स्थित लोकशाही भवन में रखी गई हैं। मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। 4 जून को सुबह लोकशाही भवन के 6 कमरों में मतगणना शुरू की जाएगी। विधानसभावार 18 टेबल , 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कुल 108 टेबल पर मतगणना की जाएगी। वहीं एक टेबल पर तीन कर्मचारी व एक सहयोगी इस तरह चार कर्मचारी मतगणना के काम में जुट जाएंगे। 9 टेबल की मतगणना पर ध्यान देने के लिए एक निरीक्षक इस तरह एक विधानसभा के लिए दो निरीक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी। लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मतदाता सूची बनाने से लेकर तो मतदान केंद्रों मेंं धीमी गति से ईवीएम मशीने चलने के कारण देर रात तक मतदान कराना पड़ा। जिससे अब मतगणना के समय कोई धांधली न हो इस कारण जिला चुनाव विभाग मतगणना की तैयारी में जुट गया है। अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अमरावती, बडनेरा, तिवसा, अचलपुर, दर्यापुर, मेलघाट इस तरह छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते है। लोकशाही भवन के छह कमरों में इन छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों में हुए मतदान की ईवीएम मशीने रखी हुई हैं। हर विधानसभा की मतगणना के लिए लोकशाही भवन का एक कमरा दिया गया है। इस तरह मतगणना करते समय ही एक विधानसभा के लिए 18 टेबल पर मतगणना की जाएगी। इस तरह अमरावती लोकसभा चुनाव की मतगणना कुल 108 टेबल पर होगी। जिसके लिए 72 कर्मचारी व 9 निरीक्षक अधिकारी तथा एक मुख्य चुनाव अधिकारी तथा सहायक चुनाव अधिकारी की देखरेख में 4 जून को सुबह मतगणना होगी।

सबसे पहले विधानसभावार पोस्टल वोटिंग की होगी गिनती

इससे पहले हुए सभी चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव की मतगणना करते समय जिले की छह और वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत अमरावती जिले के वरुड़, मोर्शी, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर आदि तहसील के चुनावी कर्तव्य में जुटे कर्मचारियों ने जो पोस्टल वोटिंग की है। इस पोस्टल वोटिंग की मतगणना विधानसभावार लगाई जानेवाले 108 टेबल पर होगी और उसके बाद वीवीपैट मशीनों में जमा वोटों की जांच होगी। इस तरह 4 जून को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। वर्तमान में इस तरह का नियोजन जिला प्रशासन ने किया है। किंतु इस नियोजन को आगामी तीन दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News