12 वीं का रिजल्ट: अमरावती संभाग का नतीजा रहा 93 फीसदी, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने फिर कायम रखा दबदबा

  • 1,42,836 में से 1,32,840 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
  • वाशिम जिला अव्वल, अमरावती जिला चौथे स्थान पर
  • मार्क सीट 8 दिनों बाद मिलेगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च 2024 में ली गई कक्षा बारहवीं की परीक्षा के ऑनलाइन नतीजे घोषित किए गए। जिसके अनुसार अमरावती संभागीय बोर्ड कार्यालय का नतीजा 93 प्रतिशत रहा। जिसमें संभाग में कुल 1,42,836 विद्यार्थियों में से 1,32,840 उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 30,392 छात्र व 62,448 छात्राओं का समावेश रहा। इस तरह फिर एक बार लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है। उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 91.25 प्रतिशत और लड़कियों का प्रतिशत 95.05 फीसद रहा। जिला वार नतीजों पर नजर डाली जाए तो वाशिम जिला 95.69 प्रतिशत के साथ प्रथम क्रमांक पर है। अकोला जिला 93.37 प्रतिशत, यवतमाल जिला-93.05 प्रतिशत, अमरावती जिला-92.33 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। बुलडाना जिला 91.78 प्रतिशत के साथ पांचवें यानि अंतिम स्थान पर रहा।

8 दिन बाद मार्क सीट : अमरावती विभागीय बोर्ड सचिव नीलिमा टाके ने पत्र परिषद में बताया कि उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मार्क सीट 8 दिनों बाद संबंधित स्कूल में उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को यदि प्राप्त अंकों को लेकर कोई संदेह है तो वे बुधवार 22 मई से 5 जून तक रिचेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए प्रति विषय 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। साथ ही उत्तर पत्रिका की जेरॉक्स प्रति जांच के लिए चाहिए तो उसके लिए इसी अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। उसके लिए प्रति विषय 400 रुपए ऑनलाइन शुल्क भरना होगा।

मेलघाट में भी लड़कियां अव्वल: अमरावती जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। चिखलदरा व धारणी तहसील के नतीजों पर नजर डाली जाए तो चिखलदरा तहसील में 1237 लड़कों में से 1166 उत्तीर्ण हुए। जबकि 887 लड़कियों में से 852 उत्तीर्ण हुई। इस तरह लड़कों का नतीजा 94.26 प्रतिशत रहा।

लड़कियों का नतीजा 96.05 प्रतिशत दर्ज किया गया। धारणी तहसील में 1185 लड़कों में से 1085 उत्तीर्ण हुए। 938 लड़कियों में से 881 उत्तीर्ण हुई। धारणी तहसील में लड़कों का नतीजा 91.56 प्रतिशत और लड़कियों का परीक्षा परिणाम 93.92 प्रतिशत रहा।

संभाग में पकड़ाए 17 नकलची, 1 निर्दोष : इस वर्ष भी नकल मुक्त परीक्षा अभियान के तहत संभाग स्तर पर एक और जिला स्तर पर कुल पांच उड़न दस्ते गठित किए गए थे। इस उड़न दस्ते ने परीक्षा के दौरान 17 नकलचियों को रंगेहाथ पकड़ा था। परीक्षा के बाद हुई सुनवाई में 1 निर्दोष करार दिया गया। जबकि 16 नकलचियों को अगली परीक्षा तक रस्टिकेट कर दिया गया है। यह 16 नकलची जून माह में होने वाली पूरक परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। उन्हें फरवरी-2025 तक प्रतीक्षा करनी होगी।

मोहिशा जिले में टॉप और ईशा सेकंड टॉपर : बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में ब्रजलाल बियानी साइन्स कॉलेज की छात्रा मोहिशा संतोष बत्रा साइन्स संकाय में समूचे जिले में टॉप रही। उसने कुल 96.83 प्रतिशत अंक पाए। जबकि इसी कॉलेज की छात्रा ईशा ओमप्रकाश लढ्‌ढा ने साइन्स में कुल 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले में सेकंड टॉपर का स्थान पाया है। श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा शरयू प्रसन्ना मोहोड़ ने वाणिज्य में 97. 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इसी कॉलेज के निरंजन सुरेश गांजरे 96.50 प्रतिशत और मानव उज्जवल टेकाड़े 96.50 प्रतिशत अंक लेकर वाणिज्य संकाय में जिले से संयुक्त द्वितीय रहे।

बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में ब्रजलाल बियानी साइन्स कॉलेज की छात्रा मोहिशा संतोष बत्रा साइन्स संकाय में समूचे जिले में टॉप रही। उसने कुल 96.83 प्रतिशत अंक पाए। जबकि इसी कॉलेज की छात्रा ईशा ओमप्रकाश लढ्‌ढा ने साइन्स में कुल 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले में सेकंड टॉपर का स्थान पाया है। श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा शरयू प्रसन्ना मोहोड़ ने वाणिज्य में 97. 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इसी कॉलेज के निरंजन सुरेश गांजरे 96.50 प्रतिशत और मानव उज्जवल टेकाड़े 96.50 प्रतिशत अंक लेकर वाणिज्य संकाय में जिले से संयुक्त द्वितीय रहे।

Created On :   22 May 2024 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story