मर्डर: रेकी कर व्यापारी की हत्या का संदेह, 74 लाख के जेवर भी गायब

हत्यारों का सुराग लगाने पुलिस ने गठित की टीम

Anita Peddulwar
Update: 2023-11-29 10:47 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तिवसा के वार्ड नं. 14 स्थित त्रिमूर्ति नगर में रहनेवाले संजय भगवंतराव मांडले (55) नामक स्वर्णकार की हत्या कर घर से 74 लाख 68 हजार रुपए के आभूषण चुराने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई थी। रेकी कर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। इस घटना से सराफा व्यवसायियों में सनसनी मची हुई है। संजय मांडले के हत्यारों का पता लगाने पुलिस ने 12 टीमें गठित की हैं। किंतु मंगलवार को शाम तक आरोपियों का कहीं पता नहीं चल पाया था।

आरोपियों का पता लगाने सोमवार को घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और पुलिस का श्वान पथक भी रवाना किया गया था। किंतु सोमवार को सुबह से दिन भर रुक रुक कर बारिश शुरू रहने से पुलिस का श्वान पथक भी आरोपियों की दिशा दिखाने में विफल रहा। तिवसा में घटित इस घटना के बाद मंगलवार को सुबह जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल सिंगुरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम साली ने घटनास्थल को भेंट दी और तिवसा पुलिस को इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में उचित दिशानिर्देश दिए। बताया जाता है कि स्वर्णकार संजय मांडले इससे पहले दो बार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो चुके है। व्यवसाय का अधिकतर काम उनके त्रिमूर्ति नगर स्थित निवास से ही चलता था। संजय की पत्नी को किडनी की शिकायत रहने से वह घटना के समय डायलिसिस के लिए अमरावती थी। उनका एक 25 वर्षीय बेटा है। जिसे 90 प्रतिशत नेत्र दोश है। वह घटना के समय अमरावती में था। दोपहर 3 बजे के दौरान संजय मांडले की 25 वर्षीय बेटी वैष्णवी जब घर लौट आई तब उसे पिता की खुन से सनी लाश घर में पडी दिखाई दी और घर से 74 लाख 68 हजार 255 रुपए के आभूषण गायब थे। इस कारण आभूषणों के लिए ही संजय मांडले की हत्या होने का प्राथमिक अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News