चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

एसपी ने ब्रीफ किया पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों व अर्ध सैनिक बलों को

Abhishek soni
Update: 2024-04-17 17:31 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पूर्व बुधवार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कोताही न बरतें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कड़ी में बुधवार की सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ करते हुए एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए सभी मुस्तैद रहें एवं इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाए। वहीं मानस भवन में आयोजित ब्रीफिंग में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ शहर एवं देहात के थाना प्रभारी तथा सैंक्टर मोबाइल तथा मतदान केन्द्रों पर लगाए गए अधिकारी-कर्मचारी, पैरामिलिट्री फोर्स, विशेष पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News