दोहरा हत्याकांड: नेपाल भागा आरोपी मुकुल

पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए बदला हुलिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 17:30 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मिलेनियम कॉलोनी में विगत 15 मार्च को रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा व उसके 9 वर्षीय मासूम बेटे तनिष्क की हत्या कर दी गयी थी। इस दोहरे हत्याकांड का आरोपी कॉलोनी में रहने वाला मुकुल सिंह निकला था जो कि वारदात के बाद मृतक की नाबालिग बेटी को अपने साथ लेकर फरार हो गया था। फरारी के दौरान उसके वेश बदलकर नेपाल में छिपे होने की सूचना पर एक टीम नेपाल पहुँची है। उसे पहचानने में परेशानी हो रही है और वह पुलिस की पकड़ से दूर है।

ज्ञात हो कि मिलेनियम कॉलोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा व उनके बेटे की हत्या कर दी गयी थी। क्वार्टर से दोनोंं की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल की जिसमें यह पता चला कि कॉलोनी में ही रहने वाले एक रेलवे अधिकारी के बेटे मुकुल सिंह ने दोनों की हत्या की है। वारदात के बाद वह कॉलोनी से मोपेड लेकर निकला था और उसके कुछ देर बाद मृतक की नाबालिग बेटी भी कॉलोनी के गेट से निकली और फिर मुकुल की मोपेड पर सवार होकर दोनों फरार हो गये थे। इस हत्याकांड को हुए 70 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जहाँ पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके वांटेड पोस्टर छपवाकर अन्य प्रदेशों में भेजे गये हैं। उसके नेपाल भागने की सूचना पर पुलिस टीम ने नेपाल बॉर्डर पर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, वहीं आरोपी का नेपाल में भी कुछ पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News