नो फ्लाइंग डे को समर्थन: वायु सेवा संघर्ष समिति के आंदोलन में कई संगठन हुए शामिल

  • नियमित फ्लाइट चालू कराने एकजुट हुआ शहर
  • 6 जून को नो फ्लाइंग डे आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।
  • जबलपुर से मुंबई के लिए जब फुल लोड मिल रहा था तो फिर यह फ्लाइट बंद करना उचित नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 13:39 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुंबई के लिए नियमित फ्लाइट चालू कराने की माँग को लेकर अब पूरा शहर एकजुट हो रहा है। शहर के अनेक संगठनों ने इस माँग को पूरा करने के लिए वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित 6 जून को नो फ्लाइंग डे आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

कर्मचारी संगठन भी आगे आए

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेंद्र दुबे, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, दुर्गेश पांडेय, वीरेंद्र सिंह चंदेल, एसपी बाथरे सहित अन्य ने मुंबई के लिए डेली फ्लाइट चालू करने की माँग की है।

मुंबई फ्लाइट बंद करना उचित नहीं

महाकौशल महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की बैठक सिविल लाइन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि जबलपुर से मुंबई के लिए जब फुल लोड मिल रहा था तो फिर यह फ्लाइट बंद करना उचित नहीं, बल्कि इसे डेली चलाया जाना चाहिए।

बैठक में उपस्थित डाॅ. प्रशांत मिश्रा, एड. तरुण रोहिताश ने भी विचार रखे। इस दौरान राधाकृष्ण पांडे, टीटू बंसल, प्रेम शुक्ला, बृजेश दुबे, रहमान अली, बृजेंद्र यादव, घनश्याम तिवारी, जयराज सहित अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

लायंस क्लब ने भी दिया समर्थन

लायंस क्लब की बुधवार को आयोजित बैठक में 6 जून को नो फ्लाइंग डे आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अध्यक्ष ज्ञान गोलछा, राजीव अग्रवाल, उमेश जैन, अंकिता जैन, भूमिका पटेल, मंगल चंद्र टाटिया, आनंद जैन, प्रबोध तिवारी, दयाराम पटेल, महेश चौरडिया, दीपक पोपट, उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News