जबलपुर: मसाला बनाने वाले उद्योगों की जाँच, सैम्पल भी लिए

  • खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई आठ प्रतिष्ठानों में पहुँचा दल
  • स्मिता गृह उद्योग गढ़ा फाटक से उनके द्वारा निर्माण किए जा रहे विभिन्न मसालों के सैंपल लिए गए।

Safal Upadhyay
Update: 2024-05-04 11:17 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश के आदेश के पालन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई करते हुए मसाला बनाने वाले उद्योगों की जाँच की और वहाँ से सैम्पल एकत्र किए। इन सैम्पल को जाँच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले शांति मसाला गढ़ा फिर वीआईपी इंडस्ट्रीज अधारताल, अंजना गृह उद्योग रिछाई, गुरु कृपा इंडस्ट्रीज अधारताल, आरएस फूड ग्वारीघाट, साक्षी गृह उद्योग लाल माटी, शोभा गृह उद्योग करमेता तथा स्मिता गृह उद्योग गढ़ा फाटक से उनके द्वारा निर्माण किए जा रहे विभिन्न मसालों के सैंपल लिए गए।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त नमूने जाँच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त एमडीएच व एवरेस्ट आदि विभिन्न ब्रांड के भी दर्जनों मसाले जाँच हेतु भेजे गए हैं। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सारिका दीक्षित, संजय कुमार गुप्ता, श्रीमती माधुरी मिश्रा एवं विनोद कुमार धुर्वे शामिल थे।

Tags:    

Similar News