जिला अस्पताल में राज्य टीकाकरण सलाहकार ने की अभियान की समीक्षा

कोताही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस, लापरवाही पर नाराजगी

Safal Upadhyay
Update: 2023-07-29 07:58 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिले के कुछ विकासखंडों द्वारा अपूर्ण माइक्रोप्लान भेजे जाने पर राज्य टीकाकरण सलाहकार डॉ. शुभांगी ने नाराजगी व्यक्त की। शुक्रवार को उन्होंने जिला अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष व यूविन अभियान की समीक्षा की। मिशन इंद्रधनुष व यूविन की समीक्षा के दौरान हैड काउंट सर्वे में कोताही बरतने की बात सामने आई, जिसके बाद सीएमएचओ कार्यालय से कोताही बरतने वाले चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने की तैयारी है। समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. शुभांगी ने कहा कि अभियान को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए आपको नगर निगम, महिला बाल विकास से क्या मदद चाहिए इसके बारे में बताएँ। इस पर सुपरवाइजरों व चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता, डीपीएम विजय पांडे, डॉ. जलज खरे एसएमओ डब्ल्यूएचओ, संभागीय सलाहकार सत्यप्रकाश सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News