मध्यप्रदेश: जबलपुर में हो रही कैबिनेट बैठक पर तन्खा ने जताई खुशी

  • मेरे संकल्प को पूरा कर रही है मोहन सरकार
  • कैबिनेट बैठक पर तन्खा ने जताई खुशी

Tejinder Singh
Update: 2024-01-03 12:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने मोहन यादव सरकार की पहली आधिकारिक कैबिनेट बैठक बुधवार को जबलपुर में कराए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जबलपुर में कैबिनेट बैठक कराने के उनके संकल्प को पूरा कर रही है। तन्खा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “फरवरी 2019 में कमलनाथ ने मेरे आग्रह पर जबलपुर के इतिहास में पहली मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक करवाई थी। विधान सभा चुनाव प्रचार के दरम्यान मैंने प्रियंका गांधी और कमलनाथ से कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से कैबिनेट बैठक जबलपुर में कराने का वादा लिया था। मुझे खुशी है कि मोहन यादव की सरकार मेरे इस संकल्प को 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट बैठक जबलपुर में करा कर पूर्ण कर रही है। मुझे जबलपुर से प्रेम है। उसकी उपेक्षा से मैं नाराज था। मुझे खुशी है कि राकेश सिंह एवं अन्य माननीय विधायकों के प्रयासों से 3 जनवरी को फिर जबलपुर में इतिहास रचेगा। मेरा सपना और संकल्प पूरा करने के लिए धन्यवाद। मैं विदेश में हूं, नहीं तो इस ऐतिहासिक वक्त जबलपुर का लुत्फ जरूर उठाता। जबलपुर और महाकौशलवासियों को बधाई।”। बता दें कि बुधवार को जबलपुर में होने जा रही कैबिनेट की बैठक के समन्वय की जिम्मेदारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सौंपी गई है।


Tags:    

Similar News