जलगांव में सीएम के आने से पहले रोहिणी खड़से को पुलिस ने हिरासत में लिया

  • सीएम के आने से पहले प्रदर्शन
  • रोहिणी खड़से को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी

Tejinder Singh
Update: 2023-06-27 11:40 GMT

डिजिटल डेस्क, जलगांव। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आने से ठीक पहले राकांपा नेता रोहिणी खड़से को पुलिस ने हिरासत में लिया। राकांपा ने कपास और प्याज किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग की थी। मांग नहीं माने जाने पर एनसीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं सहित रोहिणी खड़से को भी हिरासत में लिया।

विधायक एकनाथ खड़से ने जिले में स्वीकृत परियोजनाओं की बंदरबांट और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी। इसी के तहत एनसीपी ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के वक्त पुलिस ने काले झंडे जब्त कर लिए और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

कपास के उचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। आधे से ज्यादा कपास अभी भी किसानों के घरों में रखा है। प्याज उत्पादक किसान भी परेशानी में पड़ गए हैं। जिले की परियोजनाएं दूसरे जिलों में दी जा रही हैं। कानून-व्यवस्था के अलावा जलसंकट को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। इन सभी मुद्दों को लेकर एनसीपी ने काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी। 

Tags:    

Similar News