आय में भारी गिरावट: टैक्स वसूली में पिछड़ा कामठी नगर परिषद, 695 दुकानदारों पर करोड़ों रुपए बकाया

  • टैक्स वसूली
  • पिछड़ा कामठी नगर परिषद
  • करोड़ों बकाया

Tejinder Singh
Update: 2023-10-22 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. नगर परिषद अंतर्गत भारी संपत्ति कर बकाया होने से नगर परिषद की आय में भारी गिरावट हुई है। कामठी नगर परिषद के अधीन तकरीबन 695 दुकान धारकों पर एक करोड़ से अधिक टैक्स बकाया है। फिलहाल टैक्स वसूली के लिए नगर परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। कर धारकों से नगर परिषद प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान मुख्याधिकारी संदीप बोरकर ने किया है।

कामठी के बैलबाजार, शुक्रवारी बाजार, दुर्गा चौक, भाजीमंडी, राम मंदिर, पोरवाल कॉलेज के सामने ऐसे अनेक स्थानों पर नगर परिषद की मालिकाना जगह पर दुकानों बनाकर उसे व्यापार के लिए किराए से दी गई है। गत वर्ष से कुल 695 दुकान धारकाें पर वार्षिक 1 करोड़ 33 लाख 46 हजार 505 रुपए की किराया वसूली अपेक्षित थी, जिसमें केवल 60 प्रतिशत ही किराया वसूली हुई। चालू वर्ष का कर अभी बाकी है। ऐसी सभी दुकानों को पुलिस प्रशासन की मदद से नगर परिषद अधिनियम के तहत सील करने की जानकारी मुख्याधिकारी संदीप बोरकर ने दी। कार्रवाई से बचने के लिए दुकान धारकों ने अपना बकाया कर जल्द से जल्द नप में जमा कराने का आह्वान भी बोरकर ने किया है।

Tags:    

Similar News