सख्ती: 12 माह में रेल नियम तोड़ने वाले 8,764 को भेजा जेल

आरपीएफ ने की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई

Anita Peddulwar
Update: 2024-01-04 06:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, लेकिन कुछ यात्री लापरवाही बरतते हुए नियमों को तोड़ते हैं। ऐसे यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए गत 12 माह में दपूम रेल नागपुर मंडल के आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त दीपचन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में आरपीएफ ने अभियान चलाकर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जिसमें मुख्य रूप से आरक्षित ई-टिकट की अवैध दलाली करने, अकारण चैन पुलिंग करने वाले तथा ज्वलनशील पदार्थ का अवैध रूप से गाड़ियों में परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए जांच एवं वैधानिक कार्रवाई करते हुए कुल 8,763 मामले दर्ज किए और कुल 8,764 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


Tags:    

Similar News