धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस: भारतीय संविधान अंतिम व्यक्ति को न्याय देता है

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-26 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 67वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर नागपुर दीक्षाभूमि पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, विश्व को मानवता और शांति का संदेश देने वाले बौद्ध धम्म से विकसित राष्ट्र भी प्रेरित है। बुद्ध के विचारों पर आधारित भारत के संविधान ने देश में समता लाने का काम किया है। भारत का संविधान अंतिम व्यक्ति को न्याय देता है। इसलिये दुनिया का सबसे अच्छा संविधान भारत का है और संविधान से महाराष्ट्र और भारत का विकास करके रहेंगे। इस अवसर पर शहर भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति की ओर से मंगलवार को ऐतिहासिक बौद्ध धम्म क्रांति के धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर दीक्षाभूमि पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमपूज्य डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति, दीक्षाभूमि के अध्यक्ष भदन्त आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई और मुख्य अतिथि के तौर पर थायलैंड से डॉ. अफिनिता चाई चाना, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, सांसद कृपाल तुमाने, जिलाधिकारी विपीन इटनकर, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम, डॉ. कमला गवई, डॉ. राजेंद्र गवई, विलास गजघाटे, डॉ. प्रदीप आगलावे, डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News