जल संकट: होगी पानी की कटौती - नौतपा में तेज हुआ तालाबों में वाष्पीकरण, झीलों में बचा सिर्फ 9% पानी

  • मनपा का ऐलान, मुंबई में 30 मई से 5% और 5 जून से 10% पानी कटौती
  • मानसून से पहले मुंबई पर मंडराया जल संकट
  • भातसा, अपर अपर वैतरणा से मिला रिजर्व पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-26 08:02 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पानी सप्लाई करनेवाले जलाशयों में बहुत कम पानी बचा है। इसके कारण मुंबई महानगरपालिका (मनपा) ने 30 मई से 5 प्रतिशत और 5 जून से 10 प्रतिशत पानी कटौती की घोषणा की है। मनपा जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि नौतपा के कारण जलाशयों में वाष्पीकरण तेज हो गया है। मनपा के सात जलाशयों में केवल 9 प्रतिशत पानी बचा है। जिससे शहर को केवल 25 दिन पानी दिया जा सकता है। यदि पिछले वर्ष की तरह मानसून के आने में इस बार भी देरी होती है और कम बारिश होती है तो मुंबईकरों के लिए बड़ा जलसंकट पैदा हो सकता है।

एक मनपा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 और 2022 में मानसून 15 अक्टूबर तक सक्रिय रहा। लेकिन 2023 में अक्टूबर महीने में अपेक्षाकृत बहुत कम बारिश होने के कारण जलाशयों में पर्याप्त जल भंडारण नहीं हो सका। पिछले दो वर्षों की तुलना में वर्ष 2023 में जल भंडार करीब 5.64 फीसदी कम रहा। मुंबई को प्रतिदिन 4000 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है।25 मई 2024 तक मुंबई को जलापूर्ति करने वाले जलाशयों में कुल 1,40,202 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध है। जबकि मुंबई को सालभर जलापूर्ति के लिए 14,47,363 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होती है। जलाशयों में केवल 9.69 प्रतिशत जल भंडार बचा है।

भातसा, अपर अपर वैतरणा से मिला रिजर्व पानी

मनपा जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पानी की खपत पर पैनी नजर रखीजा रही है। भातसा जलाशय से 1,37,000 मिलियन लीटर और अपर वैतरणा जलाशय से 91,130 मिलियन लीटर अतिरिक्त पानी मुंबई को मिल रहा है। फिलहाल मुंबई के लिए पानी का भंडार उपलब्ध है और मुंबईकरों को घबराने की जरूरत नहीं है।

एहतियातन की गई कटौती

मनपा अधिकारी ने बताया कि जलाशयों में जिस तेजी से पानी का भंडार कम हो रहा है उसे देखते हुए मनपा अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून के समय पर आने की भविष्यवाणी की है, यह सकारात्मक बात है। हाल के समय में बढ़े तापमान के कारण झीलों के पानी का वाष्पीकरण तेज हुआ है। इससे जलाशयों का भंडार 10 प्रतिशत से भी कम हो गया है। एहतियाती उपाय के तौर पर पानी कटौती लागू करने का फैसला किया है।

ठाणे भिवंडी, गावों में भी पानी कटौती

मनपा के जलाशयों से ठाणे, भिवंडी-निजामपुर मनपा और अन्य गांवों को भी जलापूर्ति की जाती है। मनपा द्वारा कटौती की घोषणा इन इलाकों में भी लूग होगी। अधिकारी ने कहा कि जब तक संतोषजनक वर्षा नहीं हो जाती और जलाशयों में उपयोगी भंडार में सुधार नहीं हो जाता, तब तक जल कटौती लागू रहेगी।

ऐसे बचाएं पानी

-गिलास में उतना ही पानी लें जितना पी सकें

- शावर के बजाय बाल्टी में पानी भरकर नहाएं

- नल खुला रखकर दांत साफ करने और शेविंग करने से बचें

- घरकाम करते समय नल खुला न रखें

- वाहन धोने के लिए बाल्टी में पानी लेकर गीले कपड़े से पोछें

- पिछले दिन का पानी बासी समझकर न फेंकें

- एकबार में वाशिंग मशीन में ज्यादा से ज्यादा कपड़े धोएं

- पानी की पाइप में लीकेज है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं

- छत की टंकियों में पानी ओवरफ्लो न करें

जलाशयों की स्थिति


वर्ष उपयोगी जल भंडार प्रतिशत

2024 1,40,202 09.69

2023 2,18,509 15.10

2022 2,88,798 19.95

Tags:    

Similar News