4 साल की बच्ची से रेप व हत्या का मामला: फांसी की सजा रद्द कराने फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वसंत दुपारे

चार साल की मासूम से दुष्कर्म कर की थी हत्या

Anita Peddulwar
Update: 2023-11-01 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वाड़ी के इलाके में चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी वसंत दुपारे को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उसकी दया याचिका खारिज करने के बाद आरोपी वसंत दुपारे ने फांसी की सजा रद्द करने की मांग को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि, यह घटना वाड़ी इलाके में 3 अप्रैल 2008 को हुई थी। आरोपी वसंत हमेशा पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से मिलने जाता था। घटना के दिन वसंत, चार साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले मंे 23 फरवरी 2012 को नागपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने वसंत दुपारे को दोषी करार देकर फांसी की सजा सुनाई थी। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ ने 26 नवंबर 2014 को और वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा बरकरार रखी है। अब फिर उसने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है।


Tags:    

Similar News