शहर की महिला काबाखाना में लापता, 52 घंटे बाद मिली

  • महिला हुई थी लापता
  • मिलने पर परिजन ने राहत की सांस ली
  • दुआओं का चला दौर

Tejinder Singh
Update: 2023-06-12 10:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पति के साथ हज यात्रा पर गई मोमिनपुरा निवासी आयशा बेगम (52) काबा में तवाफ के दौरान लापता हो गई थी। पूरे 52 घंटे बाद मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। मोमिनपुरा निवासी होटल व्यवसायी मोहम्मद इब्राहिम (53) अपनी पत्नी आयशा बेगम (52) के साथ 7 जून को नागपुर विमानतल से पहली फ्लाइट से हज के रवाना हुए थे। जेद्दाह विमानतल पर उतरने के बाद वे मक्का स्थित होटल पहुंचे। 9 जून को शाम 4 बजे काबाखाना में तवाफ के दौरान भारी भीड़ थी, जिसमें आयशा बेगम पति से बिछुड़ गईं। इसके बाद गुमशुदगी की सूचना सऊदी अरब के दूतावास और हज कमेटी ऑफ इंडिया को दी गई।

दुआओं का दौर

आयशा बेगम के पुत्र मोहम्मद सोहेल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि गुमशुदगी की खबर से परिजन चिंतित थे, लेकिन यह विश्वास भी था कि सही-सलामत मिल जाएंगी। घर में उनकी सलामती के लिए दुआ का दौर चल रहा था। इस दौरान वे अन्य हज यात्रियों के साथ थीं। आखिरकार रविवार की रात 8 बजे सहयात्रियों ने उन्हें मक्का स्थित होटल में सकुशल पहुंचाया। सूचना मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News