रिजल्ट: जिप स्कूलों में अक्षिता गुप्ता सबसे आगे ,4 स्कूलों के नतीजे 100%, परीक्षा परिणाम 93.11%

जिप स्कूलों में अक्षिता गुप्ता सबसे आगे ,4 स्कूलों के नतीजे 100%, परीक्षा परिणाम 93.11%
  • पटवर्धन माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र रहे आगे
  • रेहान सलीम जावेद 81.83% अंक लेकर द्वितीय
  • मो. इस्माइल खान ने 79.50% अंक लेकर तृतीय स्थान

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला परिषद स्कूलों ने बाजी मारी। 6 स्कूलों में से 4 स्कूलाें का परीक्षा परिणाम 100% रहा। जिप स्कूलों का औसत परीक्षा परिणाम 93.11% रहा। जिप के पटवर्धन माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा अक्षिता गुप्ता ने 88.17% अंक लेकर सबसे आगे रही। उसी स्कूल के बक्स रेहान सलीम जावेद 81.83% अंक लेकर द्वितीय और मो. इस्माइल खान ने 79.50% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफलता प्राप्त सभी विद्यार्थियों का जिप सीईओ सौम्या शर्मा और शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) रोहिणी कुंभार ने अभिनंदन किया।

जिप स्कूलों के परीक्षा परिणाम

जिप माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, मांढल : 100%

जिप माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, नांद : 100%

जिप माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, पांचगांव : 100%

जिप माध्य. तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, बोथिया-पालोरा : 100%

जिप माध्य. तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, कोदामेंढी : 96.15%

जिप पटवर्धन माध्य. तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, नागपुर : 78.68%

गुणवत्ता में आगे, औसत में पीछे : जिला परिषद का पटवर्धन माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थी जिप स्कूलों में गुणवत्ता के मामले में सबसे आगे रहे। सर्वाधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले पहले तीनों विद्यार्थी उसी स्कूल से हैं। वहीं औसत परीक्षा परिणाम में पिछड़ गया। 61 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, उनमें से 48 उत्तीर्ण हुए। 5 विद्यार्थियों ने गुणवत्ता श्रेणी प्राप्त की। औसत परीक्षा परिणाम 78.68% रहा, जो अन्य जिप स्कूलों के मुकाबले सबसे कम है।

बुद्ध जयंती पर 2526 किलो की खीर का बनेगा विश्व रिकार्ड : चक्रवर्ती फाउंंडेशन तथा भीम वादल ने तथागत गौतम बुद्ध की 2526 वीं जयंती पर 2526 किलो की खीर बनाकर विश्व रिकार्ड बनाने का संकल्प किया है। कार्यक्रम 23 मई को दोपहर 5 बजे बेझनबाग स्थित ग्राउंड पर होगा। इस दौरान 24 घंटे का महापरित्रण पाठ का आयोजन बौद्ध धर्म के सर्व सुत्त पाठ भिक्खु संघ की ओर से किया गया है। महापरित्राण पाठ में 500 बौद्ध भिक्खु महाराष्ट्र के विविध बौद्ध विहारों से शामिल होंगे। साथ ही बौद्ध उपासक व उपासिकाएं भी भाग लेंगे। नागपुर शहर के बौद्ध उपासकों व बच्चों को बौद्ध संस्कार देने हर रविवार को अपने-अपने बुद्ध विहारों में आयोजन का सामूहिक संकल्प किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख प्रतीक इंदूरकर है। मनीष पाटील व समिति के सदस्य गणेश चाचेरकर, भीम वादल, जीतू बनसोड, रवींंद्र ठवरे, राकेश निकोसे, बाबू खान, निखिल वानखेडे, राज डोंगरे, उद्देश भिवगडे, संजीवनी सखी मंच, मानव अधिकार संरक्षण मंच, अंकित राऊत आदि है।

Created On :   22 May 2024 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story