अब कई देश भारत के साथ जल्द एफटीए करने के लिए उत्सुक हैं - पीयूष गोयल

  • भारत अतीत की छाया से उबर चुका है
  • अब विश्व भारत को एक उज्जवल स्थान के रूप में देख रहा
  • भारत के साथ जल्द एफटीए करने के लिए उत्सुक हैं कई देश

Tejinder Singh
Update: 2023-05-24 15:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अतीत की छाया से उबर चुका हैऔर अब विश्व भारत को एक उज्जवल स्थान के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा कि नवोन्मेष, गुणवत्ता और लोगों की प्रतिभा पर पर्याप्त ध्यान केन्द्रित करने के साथ भारत के विकास की सीमा अनंत है।

गोयल ने यह बात यहां सीआईआई के वार्षिक सत्र 2023 ‘भविष्य के मोर्चे: प्रतिस्पर्धात्मकता, प्रौद्योगिकी, निर्वहनीयता और अंतर्राष्ट्रीयकरण’ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनसंख्या को शिक्षित और प्रबुद्ध करना आवश्यक है, क्योंकि अपनी प्रौद्योगिकीय और प्रबंधकीय प्रतिभा के साथ जनसांख्यिकीय लाभ देश के लिए एक खजाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व के विकासशील देशों का नेता माना जा रहा है और भारत विकासशील देशों के वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि दुनिया भर के कई देश अब भारत के साथ शीघ्रता से मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के लिए उत्सुक हैं। भारत अब न केवल बातचीत कर रहा है, बल्कि कनाडा, ईएफटीए, ब्रिटेन, ईयू के साथ एफटीए को लेकर समझौता वार्ता कर रहा है और यह वैश्विक व्यवस्था में भारत के बढ़ते महत्व को प्रदर्शित करता है।

Tags:    

Similar News