यात्री प्रतीक्षालय में 2 चोरियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सतना यात्री प्रतीक्षालय में 2 चोरियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-27 13:13 GMT
यात्री प्रतीक्षालय में 2 चोरियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में चोरी करने के आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर 1 लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुत्र रामआशीष त्रिपाठी निवासी चंद्रीपुर (जिला चंदौली, यूपी) 24 जुलाई की रात को परिवार के साथ बागेश्वर धाम से लौटकर प्रतीक्षालय में सो गए। तब अज्ञात बदमाश ने पत्नी का पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 2 मोबाइल और सोने-चांदी के गहने रखे थे, तो एक अन्य यात्री विपिन चंद्र पुत्र गणेश प्रसाद, निवासी चुरहट, जिला सीधी, का बैग भी पार कर दिया, जिसमें मोबाइल समेत जरूरी दस्तावेज रखे थे। पीडि़तों के द्वारा रात  में  ही चौकी में  रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो आदतन बदमाश अजय उर्फ रामजी सेन पुत्र राजकिशोर 24 वर्ष, निवासी विमतहा, जिला पन्ना, यात्री प्रतीक्षालय के आसपास घूमता दिखाई दिया। तब संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई, तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए गहने व मोबाइल समेत महिला का पर्स और एंड्राइड फोन के साथ विपिनचंद्र का बैग भी बरामद करा दिया, जिनकी कुल कीमत 1 लाख रुपए थी। आरोपी के कब्जे से 2 और मोबाइल जब्त किए गए, जो उसने अलग-अलग ट्रेनों से चोरी किए थे। बताया गया कि बदमाश अजय  के खिलाफ चोरी, लूट समेत 12 अपराध दर्ज हैं। एसआरपी के द्वारा कार्रवाई में शामिल प्रधान आरक्षक विनोद गौतम, दयाचंद्र तिवारी, संजय माझी, आरक्षक अशोक कुमार, जितेन्द्र तिवारी और गणेश तिवारी को नकद इनाम देने की घोषणा की है।
 

Tags:    

Similar News