शनि शिंगणापुर में 2 हजार और शिर्डी में साईं के हो सकेंगे दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलइन लेना होगा पास

भक्तों में उत्साह शनि शिंगणापुर में 2 हजार और शिर्डी में साईं के हो सकेंगे दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलइन लेना होगा पास

Tejinder Singh
Update: 2021-10-05 14:01 GMT
शनि शिंगणापुर में 2 हजार और शिर्डी में साईं के हो सकेंगे दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलइन लेना होगा पास

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। शिर्डी में साईं बाबा मंदिर का साईं संस्थान प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पास देगा, साईं संस्थान ने प्रसादालय शुरू करने का निर्णय रद्द कर दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर का शुरु हो जाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को इस बात का इंतजार था कि भक्तों को दर्शन कैसे होंगे। साईं संस्थान की कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत ने कहा कि दिन में 5,000 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पास और ऑफलाइन पास के जरिए 10,000 श्रद्धालुओं को देने की घोषणा की गई है।

शनि शिंगणापुर में 20,000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

भाग्यश्री बनायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी साईंबाबा संस्थान ने दर्शन के नियमों की घोषणा के फौरन बाद अहमदनगर के जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस प्रमुख शिर्डी पहुंचे और साईंबाबा संस्थान, शनि शिंगणापुर तथा मोहटादेवी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। शिर्डी में रात 8.30 बजे तक कारोबार खुला रखने की अनुमति है। रेस्टोरेंट सिर्फ रात 10.30 बजे तक खुलेंगे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है, यहां तक ​​कि शनि शिंगणापुर में भी दिन में 20,000 श्रद्धालु सीधे जा सकते हैं, पूजा अर्चना कर सकते हैं, जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने स्पष्ट किया कि कोविड के मरीजों का समय-समय पर जायजा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News